एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 26 Jul 2021 06:24 AM IST
सार
मेसन उन चुने हुए हास्य कलाकारों में से एक थे, जिन्हें नस्लीय और जातीय राजनीति पर मजबूत कटाक्ष करने के लिए जाना जाता था।
मशहूर हास्य कलाकार जैकी मेसन
– फोटो : Wikipedia
यहूदी विषयों और सरकार की राजनीतिक गलतियों को रोचक तरीके से उठाने वाले मशहूर हास्य कलाकार (स्टैंड-अप कॉमेडियन) जैकी मेसन का 93 वर्ष की आयु में मैनहटन के माउंट सिनाई अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने शोक संदेश जारी कर बताया, हमने उसके जैसा व्यक्तित्व कभी नहीं देखा, न आगे देख पाएंगे। यह एक सांचा था, जो टूट गया। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे।
मेसन का जन्म शेबॉयगन में हुआ था। पांच साल की उम्र में वह अपने माता-पिता के साथ मैनहटन आ गए। 1980 के दशक में मेसन अपने प्रसिद्ध वन-मैन शो ‘द वर्ल्ड एकॉर्डिंग टू मी’ से लोकप्रिय हुए।
वह महारानी और प्रिंस चार्ल्स के पसंदीदा हास्य कलाकारों में से एक थे और उन्होंने कई बार शाही परिवार के लिए प्रदर्शन भी किया। मेसन उन चुने हुए हास्य कलाकारों में से एक थे, जिन्हें नस्लीय और जातीय राजनीति पर मजबूत कटाक्ष करने के लिए जाना जाता था।
विस्तार
यहूदी विषयों और सरकार की राजनीतिक गलतियों को रोचक तरीके से उठाने वाले मशहूर हास्य कलाकार (स्टैंड-अप कॉमेडियन) जैकी मेसन का 93 वर्ष की आयु में मैनहटन के माउंट सिनाई अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने शोक संदेश जारी कर बताया, हमने उसके जैसा व्यक्तित्व कभी नहीं देखा, न आगे देख पाएंगे। यह एक सांचा था, जो टूट गया। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे।
मेसन का जन्म शेबॉयगन में हुआ था। पांच साल की उम्र में वह अपने माता-पिता के साथ मैनहटन आ गए। 1980 के दशक में मेसन अपने प्रसिद्ध वन-मैन शो ‘द वर्ल्ड एकॉर्डिंग टू मी’ से लोकप्रिय हुए।
वह महारानी और प्रिंस चार्ल्स के पसंदीदा हास्य कलाकारों में से एक थे और उन्होंने कई बार शाही परिवार के लिए प्रदर्शन भी किया। मेसन उन चुने हुए हास्य कलाकारों में से एक थे, जिन्हें नस्लीय और जातीय राजनीति पर मजबूत कटाक्ष करने के लिए जाना जाता था।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
-
चीन में दर्दनाक हादसा: गांसु प्रांत में बस पलटने से 13 लोगों की मौत, 47 घायल
-
अफगानिस्तान: हिंसा में प्रभावी कमी आना जरूरी वरना सबसे भयावह साल बन जाएगा 2021