Desh

मौत के आंकड़ों का खेल: कोरोना की दूसरी लहर का पीक गुजरने के बाद केंद्र ने राज्यों से मांगा था ब्यौरा

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी या समय पर भर्ती न होने की वजह से देश भर में हजारों लोगों की मौतें हुईं लेकिन सरकारी आंकड़ों में एक भी मौत दर्ज नहीं है। यहां तक कि अस्पतालों ने भी सरकारी कागजों पर एक भी मामला दर्ज नहीं किया, ऐसा किसके आदेश पर हुआ? यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन दूसरी लहर का पीक गुजरने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों से ब्यौरा जरूर मांगा था।

आदेश की प्रति के अनुसार, 25 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्य व संघ शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखते हुए निर्देश दिए थे कि अस्पतालों में भर्ती होने के पहले 24, 48 और 72 घंटे में हुई मौतों के अलावा होम आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों की मौत को लेकर भी साप्ताहिक स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराई जाए। लेकिन केंद्र, राज्य या फिर संघ शासित प्रदेश के किसी भी अस्पताल ने इस पर ध्यान नहीं दिया। न ही राज्य सरकारों ने होम आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों की मौत को लेकर अब तक कोई ब्यौरा दिया है।

42.78 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण
देशभर में अब तक 42.78  करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक 52,34,188 सत्रों के जरिये 42,78,82,261 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 42,67,799 टीके शुक्रवार से शनिवार सुबह सात बजे के दौरान लगाए गए।

अब तक 1,02,83,491 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दे दी गई है जबकि 76,74,804 स्वास्थ्य कर्मी दोनों खुराक ले चुके हैं। इसी तरह से 1,78,44,127 फ्रंटलाइन कर्मियों ने पहली व 1,07,32,410 ने दोनों खुराक ले ली है। मंत्रालय के मुताबिक 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग वालों में 13,54,32,522 ने पहली खुराक व 57,68,314 ने दोनों  डोज लगवा ली है।

राज्यों के पास 2.98 करोड़ से ज्यादा टीके मौजूद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 2,98,35,847 करोड़ टीके उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से 44,53,86,390 से अधिक खुराकेंउपलब्ध करायी गयी है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में 85,58,360 और खुराक उपलब्ध कराई जानी हैं। इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराक समेत टीकों की कुल 41,55,50,543 खुराकों की खपत हो चुकी है। ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
Desh

फिर बढ़ा संक्रमण: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मिले 39 हजार से ज्यादा नए मामले, 546 लोगों ने गंवाई जान

14
Entertainment

चुपके-चुपके: सरेआम इस डायरेक्टर ने धर्मेंद्र और अमिताभ को लगा दी थी फटकार, ये था पूरा माजरा

13
videsh

कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों में किसी भी लक्षण का ना होना भी संभव, लेकिन बन सकते हैं वाहक

13
Sports

Tokyo Olymipcs: चीन ने जीता टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक, यांग ने लगाया गोल्ड मेडल पर 'निशाना'

13
videsh

विरोध प्रदर्शन: सिडनी में लॉकडाउन के खिलाफ लामबंद हुए लोग, पैदल मार्च निकालकर की नारेबाजी

13
Business

खुशखबर: बोर्ड डायरेक्टर्स के लिए पर्सनल लोन के नियमों में आरबीआई ने किया बदलाव, पांच करोड़ तक ले सकेंगे लोन

To Top
%d bloggers like this: