सार
एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग वाली हॉलीवुड अभिनेता मोसेस की मौत की खबर से हर कोई दुखी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल सका है।
मोसेस जे मूसले
– फोटो : सोशल मीडिया
हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। द वाकिंग डेड के अभिनेता मोसेस जे मूसले का निधन हो गया है। अभिनेता की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैंस और शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग वाली हॉलीवुड अभिनेता मोसेस की मौत की खबर से हर कोई दुखी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। उनका शव जॉर्जिया के स्टॉकब्रिज से पाया गया। उनके परिवार ने अभिनेता की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
गुमशुदगी की शिकायत के बाद जब उनकी कार को ट्रैक किया गया तो अभिनेता के शव को बरामद किया गया। खबरों की मानें तो उनके शव पर गोली लगी है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या। मामले में पुलिस जांच शुरू करते हुए मौत की वजह पता लगागे में जुट गई है।
31 वर्षीय अभिनेता की मौत पर उनके मैनेजर ने हॉलीवुड मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभिनेता बहुत टैलेंटेड थे। वह काम और जिंदगी को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे। वह दोस्ती भी बखूबी निभाते थे, लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं हैं। अभिनेता के निधन की खबर सामने आते हैं उनके दोस्त और फैंस लगातार सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मोसेस ने साल 2010 में मॉडलिंग और अभिनय से अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेता ‘द हंगर गेम्स: कैचिंग फायर’, ‘द इंटर्नशिप’, और ‘जॉयफुल नॉइज़’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। हालांकि उन्होंने साल 2012 में एएमसी के द वॉकिंग डेड में अपने अभिनय से लोगों के बीच खास जगह बनाई थी।
मोसेस ने इसमें एक जॉम्बी की भूमिका निभाई थी। द वाकिंग डेड के अलावा उन्होंने ‘वॉचमेन’ और ‘क्वीन ऑफ द साउथ’ जैस शोज में भी काम किया है। इसके अलावा साल 2017 में आई फिल्म ‘अटैक ऑफ द सदर्न फ्राइड जॉम्बीज’ में उनका अभिनय लोगों को बेहद पसंद आया था।
विस्तार
हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। द वाकिंग डेड के अभिनेता मोसेस जे मूसले का निधन हो गया है। अभिनेता की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैंस और शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग वाली हॉलीवुड अभिनेता मोसेस की मौत की खबर से हर कोई दुखी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। उनका शव जॉर्जिया के स्टॉकब्रिज से पाया गया। उनके परिवार ने अभिनेता की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
गुमशुदगी की शिकायत के बाद जब उनकी कार को ट्रैक किया गया तो अभिनेता के शव को बरामद किया गया। खबरों की मानें तो उनके शव पर गोली लगी है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या। मामले में पुलिस जांच शुरू करते हुए मौत की वजह पता लगागे में जुट गई है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Entertainment, Entertainment News, Entertainment News in Hindi, hollywood, Hollywood Hindi News, Hollywood News in Hindi, Moses j moseley, moses j moseley death, moses j moseley dies, moses j moseley found dead in his car, moses j moseley walking dead, the walking dead, the walking dead cast, एंटरटेनमेंट, मोसेस जे मूसले, हॉलीवुड