स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लुसाने
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Sun, 29 Aug 2021 10:31 PM IST
आईओसी के पूर्व अध्यक्ष जैक्स रोगे का निधन
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
It is with great sadness that the International Olympic Committee (IOC) announces the passing of former IOC President Count Jacques Rogge. He was 79 years old. https://t.co/3bVyhbnBP3
— IOC MEDIA (@iocmedia) August 29, 2021
आईओसी के मौजूदा अध्यक्ष थॉमस बाक ने शोक व्यक्त किया
आईओसी के मौजूदा अध्यक्ष थॉमस बाक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘रोगे को खेल से प्यार था और एथलीटों के साथ रहना वो पसंद करते थे। उन्होंने सभी से यही करने के लिए कहा जो उन्हें अच्छी तरह जानते थे। बाक ने आगे कहा, ‘खेल में उनका गजब का जुनून था। उन्हें विशेष रूप से युवा खेलों के चैंपियन और युवा ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के लिए याद किया जाएगा।’
12 साल तक अध्यक्ष पद पर रहे
बता दें कि रोगे को जुलाई 2001 में आईओसी का आठवां अध्यक्ष चुना गया था। वह 12 साल तक अध्यक्ष पद पर बने रहे। अधिक बीमार रहने की वजह से रोगे ने साल 2013 में अध्यक्ष का पद छोड़ा था। रोगे के नेतृत्व में एथेंस (2004) और बीजिंग (2008) में बहुत ही सफल ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और सॉल्ट लेक सिटी (2002) और इटली के तूरिन (2006) में शीतकालीन ओलंपिक खेल हुए।