Desh

दिन की बड़ी खबरें: देवघर हादसे में जुटे बचावकर्मियों से की पीएम मोदी ने बात, कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ी, पढ़ें आज के अहम समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देवघर (झारखंड) में बचाव कार्यों में शामिल टीम के सदस्यों से बात की। इसके अलावा देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। आइए पढ़ते हैं देश-दुनिया की अहम खबरें सिर्फ एक क्लिक पर और एक ही जगह पर…

पीएम मोदी ने की बचाव कार्य में जुटे कर्मियों से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देवघर (झारखंड) में बचाव कार्यों में शामिल टीम के सदस्यों से बात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना के कर्मियों, भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, स्थानीय प्रशासन और नागरिक समाज के कर्मियों के साथ बातचीत की और अभियान के दौरान उनके अनुभव जाने। जानकारी के मुताबिक, यह बातचीत रात आठ बजे के आसपास शुरू हुई। पढ़ें पूरी खबर
कुलगाम में फिर टारगेट किलिंग

कुलगाम के काकरेन में आतंकियों ने एक स्थानीय युवक को गोली मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में मिले 299 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से डराने लगे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 299 नए संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 814 हो गई है। राहत की बात ये है कि 173 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर

एक साथ दो डिग्री प्राप्त करने से जुड़ी गाइडलाइन जारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और संस्थानों-कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा है। इस पत्र में दो डिग्री को समानांतर रूप से प्राप्त करने से संबंधित गाइडलाइन का जिक्र किया गया है। यूजीसी ने कहा है कि नई शिक्षा नीति, 2020 के अनुसार शिक्षा को अधिक अनुभवात्मक, समग्र, एकीकृत, पूछताछ-संचालित, खोज-उन्मुख, शिक्षार्थी-केंद्रित, चर्चा-आधारित, सरल और आनंददायक बनाने की कोशिश करने की बात कही गई है। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
Desh

XE Variant: कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने विशेषज्ञों के साथ की बैठक 

9
Entertainment

KGF Chapter 1 Recap: सोने की खदान… गरुड़ा और रॉकी भाई, चैप्टर-2 देखने से पहले पढ़ें केजीएफ चैप्टर-1 की पूरी कहानी

To Top
%d bloggers like this: