न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 19 Feb 2022 09:46 AM IST
सार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट हुई है। 325 मौतें दर्ज की गईं, जबकि एक दिन पहले 492 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी थी।
देश में कोरोना की रफ्तार लगातार घटती जा रही है। पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज 22,270 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। यह संख्या कल के मुकाबले 14 प्रतिशत कम है। शुक्रवार को 25,920 नए मामले सामने आए थे। वहीं गुरुवार को 30,757 मामले दर्ज हुए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट हुई है। 325 मौतें दर्ज की गईं, जबकि एक दिन पहले 492 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी थी। आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 60,298 लोग ठीक भी हुए हैं।
दो प्रतिशत के नीचे संक्रमण दर
कोरोना के घटते मामलों के बीच दैनिक संक्रमण दर में भी गिरावट हो रही है। देश में आज संक्रमण दर घटकर 1.8 प्रतिशत रह गई। अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2,53,739 पहुंच गए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 5,11,230 है।
विस्तार
देश में कोरोना की रफ्तार लगातार घटती जा रही है। पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज 22,270 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। यह संख्या कल के मुकाबले 14 प्रतिशत कम है। शुक्रवार को 25,920 नए मामले सामने आए थे। वहीं गुरुवार को 30,757 मामले दर्ज हुए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट हुई है। 325 मौतें दर्ज की गईं, जबकि एक दिन पहले 492 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी थी। आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 60,298 लोग ठीक भी हुए हैं।
दो प्रतिशत के नीचे संक्रमण दर
कोरोना के घटते मामलों के बीच दैनिक संक्रमण दर में भी गिरावट हो रही है। देश में आज संक्रमण दर घटकर 1.8 प्रतिशत रह गई। अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2,53,739 पहुंच गए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 5,11,230 है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
corona cases in india, corona live, corona live update, corona update, coronavirus, covid 19, covid 19 cases in india, covid 19 update, India News in Hindi, Latest India News Updates, omicron