एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Fri, 08 Oct 2021 08:49 AM IST
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। माधुरी इन दिनों डांस रियलिटी शो में नजर आ रही हैं साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें या डांस वीडियो साझा करती हैं जो उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं। इतना ही नहीं उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।
श्रीराम नेने ने माधुरी संग साझा की थ्रोबैक तस्वीर
कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने दोनों बच्चों की बचपन की तस्वीर साझा की थी। वहीं अब उन्होंने अपनी पत्नी माधुरी संग काफी पुरानी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में डॉक्टर नेने और माधुरी काफी जवान नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर उस वक्त की है जब दोनों ने स्कूबा डाइविंग सीखी थी। इस तस्वीर में डॉ नेने और माधुरी दीक्षित वेस्टसूट और गीयर पहने नजर आ रहे हैं।