न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तूतीकोरिन
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 24 Jan 2022 10:50 AM IST
सार
पुलिस ने बताया कि तीनों छात्रों के पास मोबाइल फोन था। जिसका इस्तेमाल वे पोर्न देखने में करते थे। तीनों एक साथ ही पोर्न वीडियो देखते थे।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : प्रयागराज
ख़बर सुनें
विस्तार
हालत खराब होने पर कराया गया था भर्ती
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़ित लड़के को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसने अपने माता-पिता से अपने साथ हो रहे कुकर्म के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया।
पढ़ाई के लिए मिले फोन में देखते थे पोर्न
पुलिस ने बताया कि तीनों छात्रों के पास मोबाइल फोन था। यह फोन उन्हें ऑनलाइन क्लास करने के लिए मिला था, लेकिन छात्र इसका इस्तेमाल पोर्न वीडियो देखने के लिए करते थे। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने पीड़ित छात्र को भी वीडियो दिखाया और उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया।
संकरी गली में ले जाकर करते थे शोषण
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी वीडियो देखने के बाद पीड़ित छात्र को बाहर बुलाते थे। उसे एक संकरी गली में ले जाकर उसका शोषण करते थे। छात्र इतना डर गया था कि उसने बाहर निकलना ही छोड़ दिया था। इसके बाद भी तीनों आरोपी उसका इंतजार करते थे, बाहर आने पर उसे गली में ले जाते थे। जहां उसका यौन शोषण किया जाता था। डॉक्टरों का कहना है कि शोषण की वजह से छात्र मानसिक रूप से बीमार हो चुका था।