स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बुडापेस्ट
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Wed, 18 Aug 2021 12:34 PM IST
सार
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और अर्चना कामथ विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उनके अलावा श्रीजा अकुला ने भी अंतिम 16 में जगह बना ली।
भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा के अलावा अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने अपने अपने मैच जीतकर विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सभी भारतीयों ने पांचवें और निर्णायक गेम में जीत दर्ज की।
विश्व में 60वें नंबर की बत्रा ने जर्मनी की 115वीं रैंकिंग की सैबाइन विंटर को 7-11, 11-7, 11-6, 13-15, 11-5 से हराया जबकि विश्व में 134वें नंबर की कामथ ने रूस की विश्व में 58वें नंबर की याना नोसकोवा को 11-8, 11-9, 6-11, 5-11, 11-9 से हराकर उलटफेर किया।
विश्व रैंकिंग में 150वें नंबर की श्रीजा अकुला ने स्वीडन की 78वें नंबर की लिंडा बर्गस्ट्रोम को 11-8, 6-11, 14-12, 2-11, 11-7 से पराजित किया। भारत की रीथ टेनिसन हालांकि हंगरी की सजांद्रा परगेल से हार गईं।
विस्तार
भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा के अलावा अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने अपने अपने मैच जीतकर विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सभी भारतीयों ने पांचवें और निर्णायक गेम में जीत दर्ज की।
विश्व में 60वें नंबर की बत्रा ने जर्मनी की 115वीं रैंकिंग की सैबाइन विंटर को 7-11, 11-7, 11-6, 13-15, 11-5 से हराया जबकि विश्व में 134वें नंबर की कामथ ने रूस की विश्व में 58वें नंबर की याना नोसकोवा को 11-8, 11-9, 6-11, 5-11, 11-9 से हराकर उलटफेर किया।
विश्व रैंकिंग में 150वें नंबर की श्रीजा अकुला ने स्वीडन की 78वें नंबर की लिंडा बर्गस्ट्रोम को 11-8, 6-11, 14-12, 2-11, 11-7 से पराजित किया। भारत की रीथ टेनिसन हालांकि हंगरी की सजांद्रा परगेल से हार गईं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
archana kamath, budapest, manika batra, Other Sports Hindi News, Other Sports News in Hindi, Sports News in Hindi, sreeja akula, wtt contender, wtt contender championship, अर्चना कामथ, मनिका बत्रा, विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप, श्रीजा अकुला