एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 25 Nov 2021 04:52 AM IST
सार
ट्राई ने कहा, इसी तरह की तकनीक मोबाइल बैंकिंग या भुगतान सेवाओं में भी इस्तेमाल होनी चाहिए और इसे निशुल्क किया जाना चाहिए।
ख़बर सुनें
विस्तार
ट्राई के अनुसार, असंरचनात्मक पूरक सेवा डाटा (यूएसएसडी) संदेश मोबाइल पर डिस्प्ले होते हैं, लेकिन यह अन्य एसएमएस की तरह स्टोर नहीं होते। इस तकनीक का इस्तेमाल दूरसंचार कंपनियां कॉल या एसएमएस करने के बाद ग्राहक को शेष बैलेंस बताने के लिए करती हैं।
अभी यूएसएसडी सेशन के लिए 50 पैसे शुल्क लिया जाता है, जो आठ चरणों में पूरा होता है। ट्राई ने कहा, इसी तरह की तकनीक मोबाइल बैंकिंग या भुगतान सेवाओं में भी इस्तेमाल होनी चाहिए और इसे निशुल्क किया जाना चाहिए।
आरबीआई, वित्त मंत्रालय ने मिलकर बनाई रणनीति
ट्राई के अनुसार, यूएसएसडी मैसेज को निशुल्क किए जाने का प्रस्ताव रिजर्व बैंक व वित्त मंत्रालय के वित्त सेवा विभाग ने मिलकर तैयार किया है। प्रस्ताव दूरसंचार विभाग के पास भी भेजा जा चुका है। कई बार यूएसएसडी मैसेज पर शुल्क प्रति मिनट कॉल, एसएमएस से ज्यादा होता है। इसे खत्म करना होगा। सुविधा सिर्फ मोबाइल बैंकिंग या भुगतान पर ही लागू होगी।
