स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एंटवर्प
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 24 Oct 2021 05:43 AM IST
सार
ब्रुक्सबी सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन से भिड़ेंगे जिन्होंने अमेरिकी क्वालिफायर ब्रैंडन नकाशिमा को 6-4, 6-2 से हराया।
सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
क्वालिफायर जेनसन ब्रुक्सबी ने अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 7-5, 6-0 से हराकर यूरोपीय ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ एटीपी टूर में ‘नेक्स्ट जेन फाइनल्स’ के लिए भी क्वालिफाई किया। बीस वर्षीय ब्रुक्सबी इस सत्र में एटीपी टूर्नामेंटों में तीसरी बार सेमीफाइनल तक पहुंचे है।
दूसरा सेमीफाइनल इटली के शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर और दक्षिण अफ्रीका के सातवें वरीय लॉयड हैरिस के बीच खेला जाएगा। सिनर ने आर्थर रिंडेर्कनेक को 6-4, 6-2 से हराकर सत्र के अपने चौथे खिताब की तरफ कदम बढ़ाये जबकि हैरिस ने मार्टन को 6-2, 7-5 से पराजित किया।