Sports

टेनिस: जेनसन यूरोपीय ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में, खिताब पर नजर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एंटवर्प
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 24 Oct 2021 05:43 AM IST

सार

ब्रुक्सबी सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन से भिड़ेंगे जिन्होंने अमेरिकी क्वालिफायर ब्रैंडन नकाशिमा को 6-4, 6-2 से हराया।

सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

क्वालिफायर जेनसन ब्रुक्सबी ने अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 7-5, 6-0 से हराकर यूरोपीय ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ एटीपी टूर में ‘नेक्स्ट जेन फाइनल्स’ के लिए भी क्वालिफाई किया। बीस वर्षीय ब्रुक्सबी इस सत्र में एटीपी टूर्नामेंटों में तीसरी बार सेमीफाइनल तक पहुंचे है।  

दूसरा सेमीफाइनल इटली के शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर और दक्षिण अफ्रीका के सातवें वरीय लॉयड हैरिस के बीच खेला जाएगा। सिनर ने आर्थर रिंडेर्कनेक को 6-4, 6-2 से हराकर सत्र के अपने चौथे खिताब की तरफ कदम बढ़ाये जबकि हैरिस ने मार्टन को 6-2, 7-5 से पराजित किया। 

विस्तार

क्वालिफायर जेनसन ब्रुक्सबी ने अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 7-5, 6-0 से हराकर यूरोपीय ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ एटीपी टूर में ‘नेक्स्ट जेन फाइनल्स’ के लिए भी क्वालिफाई किया। बीस वर्षीय ब्रुक्सबी इस सत्र में एटीपी टूर्नामेंटों में तीसरी बार सेमीफाइनल तक पहुंचे है।  

दूसरा सेमीफाइनल इटली के शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर और दक्षिण अफ्रीका के सातवें वरीय लॉयड हैरिस के बीच खेला जाएगा। सिनर ने आर्थर रिंडेर्कनेक को 6-4, 6-2 से हराकर सत्र के अपने चौथे खिताब की तरफ कदम बढ़ाये जबकि हैरिस ने मार्टन को 6-2, 7-5 से पराजित किया। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
videsh

बांग्लादेश: 1947 में हुए पाकिस्तान के कश्मीर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, ढाका में मनाया गया काला दिवस

14
Desh

पढ़ें 23 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

13
Tech

काम की बात: कछुए की तरह चल रहा है कंप्यूटर तो घबराएं नहीं, इन तरीकों से बढ़ाएं स्पीड

To Top
%d bloggers like this: