न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Fri, 13 Aug 2021 11:13 AM IST
सार
ट्विटर विवाद को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। राहुल गांधी ने ट्विटर के रवैया पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके लाखों समर्थकों का इससे अपमान हुआ है। बता दें कि राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने के बाद कांग्रेस नेताओं समेत पार्टी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था।
राहुल गांधी के निशाने पर ट्विटर कंपनी
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
Democracy under attack, we’re not allowed to speak in Parliament, media is controlled & I thought there was a ray of light where we could put what we thought, on Twitter. That’s not the case. Twitter is biased&it’s something that listens to what Govt of the day says: Rahul Gandhi pic.twitter.com/N5QONLdhrH
— ANI (@ANI) August 13, 2021
राजनीति में दखल देने से कंपनी को होगा नुकसान
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर सीधे-सीधे राजनीति में दखल देने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक संदर्भ में पक्ष लेने से कंपनी को इसका खामियाजा भुगतना होगा। राहुल गांधी ने कहा कि उनके निजी और पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 19 से 20 मिलियन लोग फ्वॉलर्स हैं, उनके विचारों को दबाया जा रहा है। यह सीधे तौर से लोकतंत्र पर हमला है।