मेष राशि
आपके लिए संपूर्ण माह बेहतरीन सफलता दायक रहेगा। कार्य व्यापार में उन्नति तो होगी किंतु कई तरह के उतार-चढ़ाव और अप्रत्याशित परिणामों का सामना करना पड़ेगा। अधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नवदंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। 23 और 24 तारीख को रहें जरा बचके।
मिथुन राशि
माह के आरंभ में कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। कोई भी नया कार्य आरंभ करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उस दृष्टि से भी बहुत सोच समझ कर लेना पड़ेगा। झगड़े विवाद से दूर रहें कोर्ट कचहरी के मामले भी आपस में सुलझा लेना समझदारी रहेगी। आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे किंतु इन सबके बावजूद सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा। 23 और 24 तारीख को रहें जरा बचके।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए माह कार्य व्यापार की दृष्टि से तो उत्तम रहेगा किंतु साझा व्यापार करने में नुकसान हो सकता है। कोई भी अनुबंध हस्ताक्षर करने से पहले नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। शादी विवाह से संबंधित वार्ता सफल रहेगी। दांपत्य जीवन में भी मधुरता आएगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। सामाजिक मान-सम्मान तथा पद की वृद्धि होगी। 25 और 26 तारीख को रहे जरा बचके।