स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 21 Nov 2021 01:46 AM IST
सार
भारतीय कप्तान विवेक सागर प्रसाद ने कहा, खिलाड़ियों ने साथ में अभ्यास किया और लक्ष्य यह खिताब फिर जीतना है। हमारे बीच एकता और आपसी तालमेल बेहतर हुआ है।
हॉकी
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय कप्तान विवेक सागर प्रसाद का मानना है कि 24 नवंबर से शुरू हो रहे एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप में एकता और आपसी तालमेल उनकी टीम की सबसे बड़ी ताकत होगी।
प्रसाद ने कहा, ‘जूनियर टीम ने 2018 और 2019 में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण हमारे लिए भी समय कठिन था। इसके बावजूद खिलाड़ियों ने साथ में अभ्यास किया और लक्ष्य यह खिताब फिर जीतना है। हमारे बीच एकता और आपसी तालमेल बेहतर हुआ है । टीम का ढांचा भी सुधरा है।’
लखनऊ में 2016 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम पहले दिन फ्रांस से खेलेगी। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे प्रसाद ने कहा कि मनिंदर सिंह, राहुल राजबर और संजय उनके प्रमुख खिलाड़ी होंगे ।
प्रसाद ने 2017 में पहली बार भारतीय पुरुष जूनियर टीम की कमान मलेशिया में सुल्तान जोहोर कप में संभाली थी जहां भारत तीसरे स्थान पर रहा । उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया था । वह 2018 में भारत की सीनियर टीम में शामिल हुए ।