Tech

जानना जरूरी: अगर भूल गए हैं आधार एनरोलमेंट नंबर, तो ये आसान तरीका करेगा आपकी मदद

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : ANI

आधार कार्ड हर भारतीय के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है, मतलब इसके बिना तो शायद ही कोई काम पूरा हो पाए। बैंक खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो, किसी सरकारी सुविधा का लाभ लेना हो, अपनी पहचान बतानी हो आदि। ऐसे ही नाजाने कितने काम आधार कार्ड के जरिए ही होते हैं। इस कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाता है, जिसमें एक 12 अंकों की विशिष्ट संख्या होती है। लेकिन कई बार देखा जाता है कि लोगों के आधार कार्ड गुम हो जाते हैं, और उनके पास अपना आधार एनरोलमेंट नंबर तक नहीं होता है। ऐसे में उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनके कई काम अटक जाते हैं और वो इस बात को लेकर परेशान हो जाते हैं कि अब क्या होगा? लेकिन अगर आप चाहें, तो इसे घर बैठे मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके पूरे प्रोसेस के बारे में…

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

ये रहा तरीका:-

स्टेप 1

  • सबसे पहले आपको resident.uidai.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना है, जो कि यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट है। यहां आपको माय आधार वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : facebookAll India Radio News

स्टेप 2

  • इसके बाद सामने खुली चीजों में से आपको नीचे की तरफ दिए गए आधार सर्विस सेक्शन में जाना है, और वहां रिट्रीव लॉस्ट या फारगॉटेन ईआईडी या यूआईडी पर क्लिक करना है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

स्टेप 3

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपसे आपकी कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएंगी, जिन्हें आपको यहां भर देना है, और फिर सेंड ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

स्टेप 4

  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर) पर एक ओटीपी आएगा, इसे भरना है और फिर कैप्चा कोड भरकर लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपका आधार कार्ड का एनरोलमेंट नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। हालांकि, अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको अपने नजदीकी स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: