आधार कार्ड हर भारतीय के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है, मतलब इसके बिना तो शायद ही कोई काम पूरा हो पाए। बैंक खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो, किसी सरकारी सुविधा का लाभ लेना हो, अपनी पहचान बतानी हो आदि। ऐसे ही नाजाने कितने काम आधार कार्ड के जरिए ही होते हैं। इस कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाता है, जिसमें एक 12 अंकों की विशिष्ट संख्या होती है। लेकिन कई बार देखा जाता है कि लोगों के आधार कार्ड गुम हो जाते हैं, और उनके पास अपना आधार एनरोलमेंट नंबर तक नहीं होता है। ऐसे में उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनके कई काम अटक जाते हैं और वो इस बात को लेकर परेशान हो जाते हैं कि अब क्या होगा? लेकिन अगर आप चाहें, तो इसे घर बैठे मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके पूरे प्रोसेस के बारे में…