वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 22 Nov 2021 10:15 AM IST
सार
पत्रकार जमाल खशोगी को मौत के घाट उतार दिया गय था, उनकी हत्या का आरोप सउदी अरब पर है। ऐसे में उनकी मंगेतर हेटिस केंगिज ने बीबर से प्रस्तुति रद्द करने की अपील की है।
पांच दिसंबर को सउदी अरब के शहर जेद्दाह में अपनी प्रस्तुति से पहले जानेमाने गायब जस्टिन बीबर को खास तरह की अपीलों को सामना करना पड़ रहा है। उनसे कई लोग अपील कर रहे हैं कि वे सउदी अरब में अपनी प्रस्तुति को रद्द कर दें, अब इस अपील में एक नाम और जुड़ गया है। यह नाम है दिवंगत पत्रकार और सउदी अरब के आलोचक जमाल खशोगी की मंगेतर की। उन्होंने जस्टिन बीबर से अपील की है कि वह ऐसे लोगों के लिए न गाएं जो, अपने आलोचकों की हत्या कर देते हैं।
दरअसल, पत्रकार जमाल खशोगी को मौत के घाट उतार दिया गया था, उनकी हत्या का आरोप सउदी अरब पर है। ऐसे में उनकी मंगेतर हेटिस केंगिज ने बीबर से प्रस्तुति रद्द करने की अपील की है।
लिखा खुला पत्र
हैटिस केंगिज के खुले पत्र को वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित किया गया है। इसमें लिखा है कि ‘मैं जस्टिन बीबर से अपील करती हूं कि अपनी प्रस्तुति को रद्द करके दुनिया को एक शक्तिशाली संदेश दें कि आपके नाम और प्रतिभा का उपयोग ऐसे शासन की प्रतिष्ठा को बहान करने के लिए नहीं किया जाएगा, जो अपने आलोचकों की हत्या करता हो।’ उन्होंने आगे लिखा कि आप जमाल के हत्यारों के लिए मत गाओ। कृपया मोहम्मद बिन सलमान की निंदा करें, क्योंकि आपकी आवाज लाखों लोगों के लिए सुनी जाएगी।
क्राउन प्रिंस पर लगाया था हत्या का आरोप
जमान खशोगी हत्या के बाद 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर एक खुफिया रिपोर्ट जारी की गई थी। इसमें पत्रकार खगोशी की हत्या का आरोप क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ऊपर भी लगाया गया था। हालांकि, क्राउन प्रिंस इस आरोप को खारिज करते हैं।
विस्तार
पांच दिसंबर को सउदी अरब के शहर जेद्दाह में अपनी प्रस्तुति से पहले जानेमाने गायब जस्टिन बीबर को खास तरह की अपीलों को सामना करना पड़ रहा है। उनसे कई लोग अपील कर रहे हैं कि वे सउदी अरब में अपनी प्रस्तुति को रद्द कर दें, अब इस अपील में एक नाम और जुड़ गया है। यह नाम है दिवंगत पत्रकार और सउदी अरब के आलोचक जमाल खशोगी की मंगेतर की। उन्होंने जस्टिन बीबर से अपील की है कि वह ऐसे लोगों के लिए न गाएं जो, अपने आलोचकों की हत्या कर देते हैं।
दरअसल, पत्रकार जमाल खशोगी को मौत के घाट उतार दिया गया था, उनकी हत्या का आरोप सउदी अरब पर है। ऐसे में उनकी मंगेतर हेटिस केंगिज ने बीबर से प्रस्तुति रद्द करने की अपील की है।
लिखा खुला पत्र
हैटिस केंगिज के खुले पत्र को वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित किया गया है। इसमें लिखा है कि ‘मैं जस्टिन बीबर से अपील करती हूं कि अपनी प्रस्तुति को रद्द करके दुनिया को एक शक्तिशाली संदेश दें कि आपके नाम और प्रतिभा का उपयोग ऐसे शासन की प्रतिष्ठा को बहान करने के लिए नहीं किया जाएगा, जो अपने आलोचकों की हत्या करता हो।’ उन्होंने आगे लिखा कि आप जमाल के हत्यारों के लिए मत गाओ। कृपया मोहम्मद बिन सलमान की निंदा करें, क्योंकि आपकी आवाज लाखों लोगों के लिए सुनी जाएगी।
क्राउन प्रिंस पर लगाया था हत्या का आरोप
जमान खशोगी हत्या के बाद 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर एक खुफिया रिपोर्ट जारी की गई थी। इसमें पत्रकार खगोशी की हत्या का आरोप क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ऊपर भी लगाया गया था। हालांकि, क्राउन प्रिंस इस आरोप को खारिज करते हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
crown prince of saudi arabia, hatice cengiz, hatice cengiz jamal khashoggi, hatice cengiz washington post, jamal khashoggi, jamal khashoggi death, jamal khashoggi death reason, jamal khashoggi fiance, jamal khashoggi news, journalist jamal khashoggi, Justin bieber, justin bieber news, justin bieber performance in saudi arabia, justin bieber saudi arabia, mohammed bin salman, World Hindi News, World News in Hindi, जमाल खशोगी, जस्टिन बीबर
-
बड़ी राहत: कोवाक्सिन लेने वालों के लिए ब्रिटेन ने आज से खोले दरवाजे, क्वारंटीन होने की समस्या भी खत्म
-
तालिबानी फरमान: अब बंद कराए महिला एक्ट्रेस वाले टीवी सीरियल, एंकरिंग के समय हिजाब पहनना हुआ अनिवार्य
-