नए साल ते साथ काफी चीजे में नयापन या बदलाव लाया गया है। 2022 में कई चिजों को लेकर नियमों में विशेष बदलाव किए जा रहे हैं। ऐसे में एक जनवरी 2022 से एटीएम से नकद निकालने के नियम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इससे जुड़ी जानकारी बैंक्स ने ग्राहकों को देनी शुरू कर दी है। इस बदलाव के तहत अब ग्राहकों को एटीएम से नकद निकासी के लिए पहले से अधिक भुगतान करना होगा। ये नियम यानी बढ़ा हुआ शुल्क मुफ्त मासिक सीमा समाप्त होने के बाद लागू हो जाएगा। इसी क्रम में अपने-अपने बैंकों से ग्राहकों को बढ़े हुए शुल्क की जानकारी मिल रही हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर एक नोटिस में कहा गया है, “1 जनवरी 2022 से, 20 रुपये + करों की मुफ्त सीमा से अधिक एटीएम लेनदेन शुल्क दर को 21 रुपये + करों में संशोधित किया जाएगा।” इसका मतलब ये कि अब ग्राहकों को पहले के मुकाबले एक रुपये ज्यादा ही देना होगा।
- जहां एक तरफ एचडीएफसी बैंक 20 रुपये + करों की मुफ्त सीमा से अधिक एटीएम लेनदेन शुल्क दर को 21 रुपये + करों में संशोधित करेगा वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक का कहना है कि, 1 जनवरी 2022 से एक्सिस बैंक या फिर अन्य किसी बैंक के एटीएम में मुफ्त सीमा से ऊपर के वित्तीय लेनदेन पर 21 रुपये + जीएसटी देना होगा।
- आरबीआई की अधिसूचना के मुवाबिक, अब ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहले की तुलना में 1 रुपये अधिक का भुगतान करना होगा।
- 1 जनवरी 2022 से, ग्राहकों को मुफ्त लेनदेन की मासिक सीमा से अधिक होने पर 20 रुपये के बजाय 21 रुपये प्रति लेनदेन का भुगतान करना होगा। आरबीआई के मुताबिक, अब बैंकों को उच्च इंटरचेंज शुल्क की भरपाई व लागत में सामान्य वृद्धि को देखते हुए, बैंकों को ग्राहक शुल्क बढ़ाने की अनुमति है। ये नियम 1 जनवरी, 2022 से लागू हो जाएगी।
- वहीं अपने खुद के बैंक के एटीएम पर डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहक प्रति माह पांच मुफ्त लेनदेन नकद या गैर नकद लेनदेन के योग्य होंगे।
- इसके साथ ही, मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों द्वारा तीन मुफ्त लेनदेन करने की, जबकि गैर मेट्रो शहरों में पांच मुफ्त लेनदेन करने की छूट दी गई है।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को मुफ्त मासिक सीमाओं से हटके नकद व गैर नकद एटीएम पर शुल्क बढ़ाने की भी अनुमति दी है।
