बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।
फिल्म इंडस्ट्री में ना जाने कितने किस्से-कहानियां होंगे जिनके बारे में पता ही नहीं चलता। कुछ ऐसे दिलचस्प किस्से भी हैं जो दर्शकों के सामने आ जाते हैं। वहीं निर्देशकों और कलाकारों के बीच तो वाकई ना जाने क्या-क्या सुनने को मिल ही जाता है। आज हम आपको ऐसे ही एक फिल्मकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अमिताभ और धरम पाजी को ही सरेआम फटकार लगा दी थी। चुपके-चुपके, अनुपमा, आनंद, अभिमान, गुड्डी, गोलमाल और नमक हराम जैसी यादगार फिल्में बनाने वाले ऋषिकेश मुखर्जी की पहचान एक तेज-तर्रार निर्देशक के तौर पर थी। वो किसी भी कलाकार को शूट किए जाने वाले सीन की जानकारी नहीं देते थे। किसी को भी ये नहीं पता होता था कि अगले सीन में उसे क्या रोल मिलने वाला है, बस कॉस्ट्यूम एक्टर्स को थमा दी जाती थी।
सभी 175 एपिसोड
फिल्म इंडस्ट्री में ना जाने कितने किस्से-कहानियां होंगे जिनके बारे में पता ही नहीं चलता। कुछ ऐसे दिलचस्प किस्से भी हैं जो दर्शकों के सामने आ जाते हैं। वहीं निर्देशकों और कलाकारों के बीच तो वाकई ना जाने क्या-क्या सुनने को मिल ही जाता है। आज हम आपको ऐसे ही एक फिल्मकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अमिताभ और धरम पाजी को ही सरेआम फटकार लगा दी थी। चुपके-चुपके, अनुपमा, आनंद, अभिमान, गुड्डी, गोलमाल और नमक हराम जैसी यादगार फिल्में बनाने वाले ऋषिकेश मुखर्जी की पहचान एक तेज-तर्रार निर्देशक के तौर पर थी। वो किसी भी कलाकार को शूट किए जाने वाले सीन की जानकारी नहीं देते थे। किसी को भी ये नहीं पता होता था कि अगले सीन में उसे क्या रोल मिलने वाला है, बस कॉस्ट्यूम एक्टर्स को थमा दी जाती थी।
साइना नेहवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में साउथ अभिनेता सिद्धार्थ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की दो साल की बेटी समीशा शेट्टी ने घायल पक्षी के लिए प्रार्थना करते हुए गायत्री मंत्र का पाठ किया। इधर स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से आईसीयू में एडमिट हैं जहां उनके हालत में सुधार बताया जा रहा है।
सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा की कहानी इतना वक्त गुजर जाने के बाद भी कभी कभी जिक्र में आ ही जाती है। एक जमाने में दोनों ही सितारों की पर्दे पर तूती बोला करती थी। लोग इनकी फिल्मों के ही नहीं बल्कि जोड़ी के भी दीवाने थे। उनकी खबरों को खूब पंख मिला करते थे। ऐसा ही किस्सा पुराने पिटारे से फिर सामने आया है जब अमिताभ रेखा के लिए एक शख्स पर हाथ छोड़ बैठे थे। दरअसल इस दिलचस्प किस्से का जिक्र यासीर उस्मान द्वारा लिखी रेखा की जीवनी ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया गया है।
मनोरंजन दिनभर में सुनिए अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अभिनेता अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका का पहला जन्मदिन दक्षिण अफ्रीका में मनाया।
शम्मी कपूर उस वक्त के पॉपुलर हीरो में से एक थे। उनके कल्पना को सनकी कहने के बाद से हीरो ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया। डायरेक्टर्स भी उन्हें अपनी फिल्म में लेने से कतराने लगे। कल्पना फेमस होना चाहती थीं। लेकिन अपने गिरते करियर को देखकर वो डिप्रेशन में जाने लगीं। तभी उनकी लाइफ में राइटर सचिन भौमिक आएं। कल्पना ने सचिन से शादी कर ली। शादी के बाद वो फिल्मों से गायब हो गईं।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, फिल्म ने 23 दिन में वर्ल्डवाइड 326.6 करोड़ कमाए हैं। फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा को ‘भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।
अमर उजाला आवाज सुनने वालों को मेरा यानी आसिफ का प्यार भरा नमस्कार..हाजिर हो गया हूं आपका पसंदीदा शो सुन सिनेमा लेकर…दोस्तों आज बात होगी सुपरहिट फिल्म अमर अकबर एंथोनी की…27 मई 1977 को ‘अमर अकबर एंथोनी।’रिलीज हुई थी जिसे मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था। फिल्म अगर आज के समय में बनी होती तो शायद बेस्ट फिल्म फॉर नेशनल इंटीग्रेशन के लिए अवॉर्ड जीत जाती। लेकिन जिस दौर में आई थी तब भी खूब नाम कमाया। अमिताभ बच्चन को इसके लिए उनके करियर का पहला फिल्मफेयर और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। इसके साथ ही उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी। इसके गाने और वन लाइनर्स ने इंडिया में मसाला फिल्मों के लिए एक नया ट्रेंड सेट कर दिया। इस फिल्म के बनने का प्रोसेस ऐसा था कि फिल्म पूरी भी हो गई लेकिन डायरेक्टर को पता ही नहीं चला। उनके बेटे ने बताया तब पता चला। ऐसे ही कुछ और भी मजेदार किस्से इस फिल्म की मेकिंग से जुड़े हैं जिन्हें सुनकर आपका दिन बन जाए।
एक्ट्रेस कंगना रणौत एक बार फिर से विवादों में घिर गईं हैं.उन्होंने खालिस्तानी और सिख को लेकर पोस्ट किया था। कपिल शर्मा ने अपने आने वाले शो में इशारों-इशारों में पीएम पर फिर से चुटकी ली है। मशहूर अमेरिकी कॉमेडियन बॉब सगेट की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है,जहां उनका शव एक होटल से बरामद किया गया।
मनोरंजन दिनभर में सुनिए दिग्गज तेलुगू स्टार कृष्णा के बेटे और सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई अभिनेता-निर्माता रमेश बाबू का हुआ निधन। बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर ऋतिक रोशन विलेन की भूमिका में दिखा देने वाले हैं और इस साल 7 ऐसी फिल्में रिलीज होंगी जिसमें हमें डिफेंस फोर्सेज के बारे में जानने को मिलेंगी।
बॉलीवुड के कुछ ही कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्हें दुनिया ने उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार से उन्हें पहचाना है। ‘भई मूछें हों तो नत्थूलाल जैसी हों वरना ना हो…, ‘तैय्यब अली प्यार का दुश्मन हाय हाय…’, ‘मन्नु भाई मोटर चली पम पम पम.., इन सारे गानों और संवादों में जिस नत्थूलाल, मन्नुभाई और तैय्यब अली की बात की जा रही है वो थे हास्य अभिनेता मुकरी। अभिनेता अपने असली नाम से ज्यादा इन्हीं किरदारों के नाम से जाने गए। चार फुट के गोल मटोल मुकरी के चेहरे पर जो मासूमियत थी वो लोगों का दिल जीत लेती थी। पर्दे पर वो कभी मुख्य भूमिका में नजर नहीं आए, लेकिन उनके बिना फिल्म की कहानी भी हमेशा अधूरी मानी गई। उनकी भूमिका चाहे छोटी ही क्यों ना हों, उन्होंने दर्शकों को हंसाने में कोई कंजूसी नहीं बरती। तो चलिए आज आपको बताते हैं कैसे हुई थी मुकरी की फिल्मों में एंट्री।
© 2021-22 Amar Ujala Limited