एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Wed, 18 Aug 2021 08:39 AM IST
फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले रणवीर शौरी का जन्म 18 अगस्त 1972 को जालंधर में हुआ था। अभिनेता बनने से पहले रणवीर शौरी ने साल 1997 में बतौर वीजे काम किया। बतौर वीजे काम करते हुए उनका रुझान फिल्मों की तरफ होने लगा और उन्होंने फिल्मों में अभिनय करने का निर्णय लिया। रणवीर शौरी ने साल 2002 में आई फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म का निर्देशन शशिलाल नायर ने किया था।
निजी जिंदगी को लेकर रहे चर्चा में
पहली ही फिल्म से रणवीर शौरी ने दर्शकों का खूब दिल जीता। इस फिल्म के बाद रणवीर ने कई और फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें जो असली पहचान मिली वो मधुर भंडारकर की फिल्म ‘ट्रैफिक सिग्नल’ से मिली। ये फिल्म साल 2007 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई जिसमें रणवीर शौरी के अलावा कुणाल खेमू, नीतू चंद्रा और कोंकणा सेन ने मुख्य भूमिका निभाई। रणवीर शौरी जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में नहीं आए उससे कई अधिक वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ दिलचस्प बातें।