स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विजयवाड़ा
Published by: सुभाष कुमार
Updated Wed, 08 Dec 2021 05:27 AM IST
सार
वस्त्राकर की पारी से इंडिया डी ने सात विकेट पर 219 रन बनाने के बाद इंडिया ए को सात विकेट पर 197 रन पर रोक दिया।
ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर।
– फोटो : Twitter
ख़बर सुनें
ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की 96 रन की पारी से इंडिया डी ने महिला चैलेंजर ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में इंडिया ए को 22 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। खिताबी मुकाबले में इंडिया डी का सामना फिर इंडिया ए से ही होगा। इंडिया डी ने लीग के सभी मैच जीते है जबकि इंडिया ए बेहतर नेट रन रेट से फाइनल में पहुंची। वस्त्राकर की पारी से इंडिया डी ने सात विकेट पर 219 रन बनाने के बाद इंडिया ए को सात विकेट पर 197 रन पर रोक दिया।
विस्तार
ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की 96 रन की पारी से इंडिया डी ने महिला चैलेंजर ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में इंडिया ए को 22 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। खिताबी मुकाबले में इंडिया डी का सामना फिर इंडिया ए से ही होगा। इंडिया डी ने लीग के सभी मैच जीते है जबकि इंडिया ए बेहतर नेट रन रेट से फाइनल में पहुंची। वस्त्राकर की पारी से इंडिया डी ने सात विकेट पर 219 रन बनाने के बाद इंडिया ए को सात विकेट पर 197 रन पर रोक दिया।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)