वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 07 Feb 2022 11:35 PM IST
सार
भारतीय प्रतिनिधि ने यूएन को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे संगठन खुद को मानवतावादी बताकर फंड्स जुटा रहे हैं और इन फंड्स से आतंकियों की भर्ती जैसे कामों में जुटे हैं।
टीएस तिरुमूर्ति, यूएन में स्थायी प्रतिनिधि
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने सोमवार को प्रतिबंधों के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की ओर से रखी गई चर्चा में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने आतंकियों को पालने पोसने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। तिरुमूर्ति ने कहा कि हमारे पड़ोस में कुछ ऐसे आतंकी संगठन हैं, जो खुद को मानवतावादी संगठन बताकर प्रतिबंधों से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। तिरुमूर्ति ने चेतावनी देते हुए कहा कि इनमें वे आतंकी संगठन भी शामिल हैं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने ही अपनी लिस्ट में शामिल किया है।
भारतीय प्रतिनिधि ने यूएन को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे संगठन खुद को मानवतावादी बताकर फंड्स जुटा रहे हैं और इन फंड्स से आतंकियों की भर्ती जैसे कामों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ आतंकी संगठन तो इस जुटाई गई रकम से ही अपने बचाव के लिए मानवों को ढाल बनाने का काम कर रहे हैं। तिरुमूर्ति ने अपील की कि ऐसे संगठनों को रोकना जरूरी है।