न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Mon, 13 Dec 2021 12:32 PM IST
सार
चीन में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ती जा रहा है। झेजियांग प्रांत ने 5-12 दिसंबर के बीच 138 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए। राहत की बात ये है कि ज्यादा तर लोग घरों में रहकर ठीक हो रहे हैं।
फाइल फोटो
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
चीन ने झेजियांग प्रांत में अचानक से कोविड-19 के मामले बढ़ने की सूचना दी है। पूर्वी प्रांत में लाखों लोगों को यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रविवार को बताया कि नवीनतमकोविड पुनरुत्थान के बीच, झेजियांग प्रांत ने 5-12 दिसंबर के बीच 138 लोगों कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को प्रांतीय मुख्यालय हांग्जो की रिपोर्ट में कहा गया है कि झेजियांग में 138 में से 44 मामले निंगबो में, 77 मामले शाओक्सिंग में और 17 मामले प्रांतीय राजधानी हांग्जो में थे।
विस्तार
चीन ने झेजियांग प्रांत में अचानक से कोविड-19 के मामले बढ़ने की सूचना दी है। पूर्वी प्रांत में लाखों लोगों को यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रविवार को बताया कि नवीनतमकोविड पुनरुत्थान के बीच, झेजियांग प्रांत ने 5-12 दिसंबर के बीच 138 लोगों कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को प्रांतीय मुख्यालय हांग्जो की रिपोर्ट में कहा गया है कि झेजियांग में 138 में से 44 मामले निंगबो में, 77 मामले शाओक्सिंग में और 17 मामले प्रांतीय राजधानी हांग्जो में थे।