Business

चिंता: आईएमएफ ने कहा- घट सकती है भारत की जीडीपी की विकास दर

चिंता: आईएमएफ ने कहा- घट सकती है भारत की जीडीपी की विकास दर

सार

जापान की विकास दर इसी दौरान 90 बीपीएस घट सकती है। जापान की विकास दर 2.4 फीसदी रह सकती है। चीन ने सोमवार को 4.4 फीसदी वृद्धि की घोषणा की। 

ख़बर सुनें

अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) ने वित्तवर्ष 2023 के लिए भारत की विकास दर में 80 बेसिस प्वॉइंट (बीपीएस) की कटौती की है। यह वृद्धि दर 8.2 फीसदी रह सकती है। इसने कहा है कि रूस-यूक्रेन के संकट के चलते खपत पर सीधा असर दिखेगा।

इसने कहा है कि जापान की विकास दर इसी दौरान 90 बीपीएस घट सकती है। जापान की विकास दर 2.4 फीसदी रह सकती है। चीन ने सोमवार को 4.4 फीसदी वृद्धि की घोषणा की। 

इन देशों की 2022-23 में ऐसी रहेगी विकास दर
 

जर्मनी    2.1%
इटली    2.3%
स्पेन    4.8%
कनाडा    3.9%
यूके     3.7%
अमेरिका    3.7%

भारत से रूस को निर्यात फिर शुरू  
भारत ने रूस को फिर से निर्यात शुरू कर दिया है। फिलहाल जिन सामानों का निर्यात शुरू हुआ है उसमें चाय, चावल, फल और कॉफी आदि हैं। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि रूस के सबसे बड़े बैंक के साथ लेन-देन शुरू होने से निर्यात चालू हुआ है। अभी तक गैर बासमती चावल के 60 कंटेनर भेजे गए हैं। 

विस्तार

अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) ने वित्तवर्ष 2023 के लिए भारत की विकास दर में 80 बेसिस प्वॉइंट (बीपीएस) की कटौती की है। यह वृद्धि दर 8.2 फीसदी रह सकती है। इसने कहा है कि रूस-यूक्रेन के संकट के चलते खपत पर सीधा असर दिखेगा।

इसने कहा है कि जापान की विकास दर इसी दौरान 90 बीपीएस घट सकती है। जापान की विकास दर 2.4 फीसदी रह सकती है। चीन ने सोमवार को 4.4 फीसदी वृद्धि की घोषणा की। 

इन देशों की 2022-23 में ऐसी रहेगी विकास दर

 

जर्मनी    2.1%
इटली    2.3%
स्पेन    4.8%
कनाडा    3.9%
यूके     3.7%
अमेरिका    3.7%

भारत से रूस को निर्यात फिर शुरू  

भारत ने रूस को फिर से निर्यात शुरू कर दिया है। फिलहाल जिन सामानों का निर्यात शुरू हुआ है उसमें चाय, चावल, फल और कॉफी आदि हैं। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि रूस के सबसे बड़े बैंक के साथ लेन-देन शुरू होने से निर्यात चालू हुआ है। अभी तक गैर बासमती चावल के 60 कंटेनर भेजे गए हैं। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
Sports

Cristiano Ronaldo Son Died: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन, ट्विटर पर जानकारी देते हुए कही ये बात

To Top
%d bloggers like this: