एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 03 Nov 2021 05:48 AM IST
सार
पीसीए ढांचे का उद्देश्य उचित समय पर निरीक्षणात्मक हस्तक्षेप को सक्षम करना है। इसे शुरू करने की पहल पहले से ही की जा रही थी।
ख़बर सुनें
विस्तार
आरबीआई ने मंगलवार को बैंकों के लिए संशोधित त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचा जारी की। इससे समय पर निरीक्षणात्मक हस्तक्षेप किया जा सकेगा और यह बाजार में एक कारगर अनुशासन के माध्यम के रूप में भी काम करेगा। नया ढांचा 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होगा।
केंद्रीय बैंक ने कहा, पीसीए ढांचे का उद्देश्य उचित समय पर निरीक्षणात्मक हस्तक्षेप को सक्षम करना है। इसके लिए निगरानी के अधीन इकाई को समयबद्ध तरीके से उपचारात्मक उपायों को शुरू करने और लागू करने की जरूरत होगी, ताकि वित्तीय स्वास्थ्य को सुधारा जा सके।