पीटीआई, ग्लासगो
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 02 Nov 2021 11:21 PM IST
सार
स्वदेश रवाना होने के पूर्व पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारी धरती के भविष्य को लेकर दो दिन तक गहन विचार विमर्श हुआ। भारत ने न केवल पेरिस में किए गए वादों को पूरा किया है, बल्कि अगले 50 सालों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी तय किया है।’
ग्लास्गो में भारतीयों के बीच पीएम मोदी ने भी ढोलक बजाया
– फोटो : video grab
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात को स्कॉटलैंड के ग्लास्गो से स्वदेश रवाना हो गए। उन्हें विदाई देने के लिए होटल पर भारतीय समुदाय उमड़ पड़ा। पीएम ने भारतीयों से मुलाकात की। इस दौरान जमकर ढोल-ताशे बजाए गए। पीएम मोदी ने भी ढोल पर थाप जमाई।
देखें वीडियो-
पीएम मोदी ने उन्हें विदाई देने पहुंचे युवाओं, बुजुर्गों व बच्चों से गर्मजोशी से मुलाकात की। इस दौरान उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए गए। पीएम से मिलने के लिए भारतीय समुदाय के लोग भारतीय परिधानों में सज संवरकर पहुंचे थे। भारतीयों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
अगले 50 सालों का एजेंडा तय किया
जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के COP26 सम्मेलन में दो दिन भाग लेकर स्वदेश रवाना होने के पहले पीएम ने कहा, ‘हमारी धरती के भविष्य को लेकर दो दिन तक गहन विचार विमर्श हुआ। भारत ने न केवल पेरिस में किए गए वादों को पूरा किया है, बल्कि अगले 50 सालों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी तय किया है।’
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात को स्कॉटलैंड के ग्लास्गो से स्वदेश रवाना हो गए। उन्हें विदाई देने के लिए होटल पर भारतीय समुदाय उमड़ पड़ा। पीएम ने भारतीयों से मुलाकात की। इस दौरान जमकर ढोल-ताशे बजाए गए। पीएम मोदी ने भी ढोल पर थाप जमाई।
देखें वीडियो-
पीएम मोदी ने उन्हें विदाई देने पहुंचे युवाओं, बुजुर्गों व बच्चों से गर्मजोशी से मुलाकात की। इस दौरान उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए गए। पीएम से मिलने के लिए भारतीय समुदाय के लोग भारतीय परिधानों में सज संवरकर पहुंचे थे। भारतीयों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
अगले 50 सालों का एजेंडा तय किया
जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के COP26 सम्मेलन में दो दिन भाग लेकर स्वदेश रवाना होने के पहले पीएम ने कहा, ‘हमारी धरती के भविष्य को लेकर दो दिन तक गहन विचार विमर्श हुआ। भारत ने न केवल पेरिस में किए गए वादों को पूरा किया है, बल्कि अगले 50 सालों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी तय किया है।’
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
cop26 climate conference, future of our planet, india exceeded paris commitments, indian community, modi departure for india from glasgow, Pm modi departs from glasgow, pm modi plays the drums, scotland, World Hindi News, World News in Hindi
-
क्लाइमेट चेंज को लेकर पीएम मोदी ने दुनिया को दिया 'पंचामृत' फॉर्मूला
-
-
ग्लास्गो में पीएम मोदी बोले: हमें प्रकृति से तालमेल बिठाना होगा, 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' दुनिया के लिए जरूरी