न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Thu, 06 Jan 2022 08:57 AM IST
सार
राखी प्रभुदेसाई ने गोवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोडांकर को अपना इस्तीफा सौंपा।
कांग्रेस नेता राखी प्रभुदेसाई टीएमसी में शामिल
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब प्रदेश कांग्रेस समिति की प्रवक्ता राखी प्रभुदेसाई नाइक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह बुधवार को पार्टी छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। राखी प्रभुदेसाई ने गोवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोडांकर को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने भारी मन से बहुत विचार करने के बाद कांग्रेस के साथ अपनी छोटी लेकिन सार्थक पारी को समाप्त करने का फैसला लिया है। उन्होंने कांग्रेस के दिशाहीन नेतृत्व पर इस इस्तीफे का ठीकरा फोड़ा।