Desh

गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व: कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, कल पीएम मोदी भी होंगे शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Wed, 20 Apr 2022 10:07 PM IST

सार

सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले पर विशाल समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत बुधवार को हुई। कल यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी एक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। 

ख़बर सुनें

लाल किले पर गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। शाह ने समागम का शुभारंभ किया। दरअसल, सिख गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व 21 अप्रैल को है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

इस दौरान शाह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर कल प्रधानमंत्री स्मारक सिक्का और डाक टिकट का विमोचन करेंगे। गुरु तेग बहादुर के जीवन पर गद्य पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा। अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी भाषा में बच्चों के लिए कॉमिक का शुभारंभ भी होगा।

वहीं, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया था कि सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले में दो दिनों तक विशाल समागम होगा। इस दौरान कई कार्यक्रम जैसे लाईट एंड साउंड शो, कीर्तन आदि होंगे। कार्यक्रम 20 और 21 अप्रैल को होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे।

विस्तार

लाल किले पर गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। शाह ने समागम का शुभारंभ किया। दरअसल, सिख गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व 21 अप्रैल को है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

इस दौरान शाह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर कल प्रधानमंत्री स्मारक सिक्का और डाक टिकट का विमोचन करेंगे। गुरु तेग बहादुर के जीवन पर गद्य पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा। अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी भाषा में बच्चों के लिए कॉमिक का शुभारंभ भी होगा।

वहीं, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया था कि सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले में दो दिनों तक विशाल समागम होगा। इस दौरान कई कार्यक्रम जैसे लाईट एंड साउंड शो, कीर्तन आदि होंगे। कार्यक्रम 20 और 21 अप्रैल को होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

13
Desh

महाराष्ट्र: गृहमंत्री वालसे पाटिल बोले- धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बनेगी नियमावली, आज नीति बनाने को लेकर होगी बैठक

To Top
%d bloggers like this: