न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sat, 27 Nov 2021 12:49 PM IST
सार
आग लगने के बाद मिल से काले धुएं निकलने लगे। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पिछले एक घंटे से आग पर काबू नहीं पाया गया है। हालांकि, किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है।
मिल में लगी आग
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
गुजरात के सूरत में रानी सती रंगाई मिल में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग शनिवार को 11 बजे के पास लगी। आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। रंगाई मिल अंदर होने की वजह से आग बुझाने में कठिनाई हो रही है। हालांकि, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। मिल के आसपास आसमान में काले धुएं छा गए हैं।
विस्तार
गुजरात के सूरत में रानी सती रंगाई मिल में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग शनिवार को 11 बजे के पास लगी। आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। रंगाई मिल अंदर होने की वजह से आग बुझाने में कठिनाई हो रही है। हालांकि, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। मिल के आसपास आसमान में काले धुएं छा गए हैं।