पीटीआई, अहमदाबाद
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 05 Jan 2022 04:10 AM IST
सार
गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के दुश्मनों को कोई गलत कार्य करने से बचने या फिर उनके क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करने की चेतावनी दी। पाटिल ने कहा कि मोदी ने अपने आचरण से यह स्थापित किया कि धर्म-सत्ता, राज-सत्ता से ऊपर है।
ख़बर सुनें
विस्तार
गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने ‘धर्माचार्य आशीर्वाद समारोह’ में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशकों तक सार्वजनिक जीवन में अपने व्यवहार के जरिए साबित किया कि ‘धर्म-सत्ता’ ‘राज-सत्ता’ से ऊपर है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के दुश्मनों को भी कोई गलत कार्य करने से बचने या उनके क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करने की चेतावनी दी। पाटिल ने कहा, ‘‘मोदी ने अपने आचरण से यह स्थापित किया कि धर्म-सत्ता, राज-सत्ता से ऊपर है। यह दिखाई दिया जब उन्होंने 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली…उन्होंने संतों का आशीर्वाद लेकर राज्य की बागडोर संभाली। उन्होंने 2014 में फिर से संतों का आशीर्वाद लिया और प्रधानमंत्री बनने के बाद संसद की सीढ़ियों पर अपना सिर झुकाया।’’
भाजपा नेता यहां साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित ‘धर्माचार्य आशीर्वाद समारोह’ में बोल रहे थे। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। सभा में पूरे गुजरात से कई धार्मिक नेताओं और संतों की उपस्थिति देखी गई। सभा का आयोजन सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा किया गया था ताकि संत वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पीएम मोदी को अपना आशीर्वाद दे सकें।
पाटिल ने कहा, “पुनर्निर्मित मंदिर की भव्यता को देखकर पूरी दुनिया के लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। लेकिन, पीएम मोदी ने केवल मंदिरों का निर्माण या जीर्णोद्धार नहीं किया। उन्होंने भारत के दुश्मनों को भी चेतावनी दी है कि वे कोई भी शरारत करने से परहेज करें अन्यथा हम उनके क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक करने में संकोच नहीं करेंगे।”
नवसारी से लोकसभा सांसद पाटिल ने कहा कि “एक हिंदू कभी भी हमलावर नहीं हो सकता, लेकिन साथ ही वह कायर भी नहीं है। किसी भी हिंदू राजा ने कभी किसी देश की जमीन पर कब्जा करने के लिए आक्रमण नहीं किया। लेकिन इसी के साथ पीएम मोदी ने यह संदेश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कि हिंदू भी कायर नहीं है।”
मुख्यमंत्री की ओर से पाटिल ने साधु-संतों को आश्वासन दिया कि मंदिर में बिजली कनेक्शन को व्यवसायिक के बजाय आवासीय मानने और गौशालाओं के लिए अनुदान या सब्सिडी बढ़ाने संबंधी उनकी दो मांगो पर गुजरात सरकार जल्द ही फैसला लेगी। पाटिल ने कहा, “मैंने इन दोनों मांगों से सीएम को अवगत करा दिया है और उन्होंने वादा किया है कि इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।”