न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गांधीनगर
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sun, 03 Oct 2021 11:08 AM IST
सार
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में निकाय चुनाव जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन भी मतदान करने पहुंचीं।
ख़बर सुनें
विस्तार
गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) के 11 वार्डों में 44 पार्षदों के लिए 3 अक्तूबर को चुनाव हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है। मतदाता धीरे-धीरे मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी की मां हीराबेन भी वोट करने यहां पहुंचीं।
Gujarat: Voting begins for the election of 44 councillors in 11 wards of Gandhinagar Municipal Corporation (GMC); visuals form a polling centre in the city pic.twitter.com/zogni8PmMo
— ANI (@ANI) October 3, 2021