वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 13 Jan 2022 11:45 AM IST
सार
दो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा 46 साल की महिला रेबेका को बाह पकड़कर गिरफ्तार करने और उसे पुलिस वाहन में बैठाए जाने की तस्वीरें मीडिया में वायरल हो गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया के क्वीसलैंड प्रांत में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जबर्दस्त सख्ती बरती जा रही है। एक कैफे में बैठी महिला को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपने कोरोना टीकाकरण को लेकर जानकारी देने और कोविड प्रमाण पत्र दिखाने से इनकार कर दिया था।
दो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा 46 साल की महिला रेबेका को बाह पकड़कर गिरफ्तार करने और उसे पुलिस वाहन में बैठाए जाने की तस्वीरें मीडिया में वायरल हो गई हैं। कैफे के मालिक मैट स्ट्रैट ने महिला की गिरफ्तारी का वीडियो बना लिया था। यह घटना बुधवार को हुई। स्ट्रैट हार्वे बे जनरल स्टोर चलाते हैं। आरोपी रेबेका ने पुलिस से कहा कि वह अपना नाम और पता बता सकती है, लेकिन कोरोना टीकाकरण के सबूत या प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकती।
बुधवार को पुलिस इस कैफे में मौजूद लोगों के टीकाकरण की जांच करने पहुंची थी। तभी रेबेका अड़ गई। पुलिस को देखकर रेबेका कैफे से बाहर निकल जाती है, लेकिन बाहर खड़े जवान उसे पकड़ लेते हैं। इस पर वह पुलिस से बहस करती है और कहती है कि आप मुझे गिरफ्तार नहीं कर सकते। लेकिन पुलिसकर्मी नहीं मानती हैं और उसकी बाह पकड़कर पुलिस के वाहन में बैठा लिया जाता है।
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के क्वीसलैंड प्रांत में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जबर्दस्त सख्ती बरती जा रही है। एक कैफे में बैठी महिला को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपने कोरोना टीकाकरण को लेकर जानकारी देने और कोविड प्रमाण पत्र दिखाने से इनकार कर दिया था।
दो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा 46 साल की महिला रेबेका को बाह पकड़कर गिरफ्तार करने और उसे पुलिस वाहन में बैठाए जाने की तस्वीरें मीडिया में वायरल हो गई हैं। कैफे के मालिक मैट स्ट्रैट ने महिला की गिरफ्तारी का वीडियो बना लिया था। यह घटना बुधवार को हुई। स्ट्रैट हार्वे बे जनरल स्टोर चलाते हैं। आरोपी रेबेका ने पुलिस से कहा कि वह अपना नाम और पता बता सकती है, लेकिन कोरोना टीकाकरण के सबूत या प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकती।
बुधवार को पुलिस इस कैफे में मौजूद लोगों के टीकाकरण की जांच करने पहुंची थी। तभी रेबेका अड़ गई। पुलिस को देखकर रेबेका कैफे से बाहर निकल जाती है, लेकिन बाहर खड़े जवान उसे पकड़ लेते हैं। इस पर वह पुलिस से बहस करती है और कहती है कि आप मुझे गिरफ्तार नहीं कर सकते। लेकिन पुलिसकर्मी नहीं मानती हैं और उसकी बाह पकड़कर पुलिस के वाहन में बैठा लिया जाता है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
australia covid news, covid 19, covid vaccination in australia, Queensland, queensland cafe, queensland woman arrested, queensland woman vaccination status, vaccination status, woman arrested at queensland cafe, World Hindi News, World News in Hindi