एजेंसी, मुंबई।
Published by: योगेश साहू
Updated Wed, 01 Dec 2021 03:10 AM IST
सार
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान के टैरिफ में 25 फीसदी तक इजाफा किया है, जबकि जियो भी एक दिसंबर से टैरिफ 21 फीसदी तक बढ़ा रही है।
टैरिफ बढ़ाने और सरकारी बकाये के भुगतान पर राहत से दूरसंचार कंपनियों को 5जी प्रौद्योगिकी में अधिक आक्रामक तरीके से निवेश करने में मदद मिलेगी। वे मौजूदा और अगले वित्त वर्ष में 5जी सेवाओं पर 1.5-1.8 लाख करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं। क्रिसिल ने मंगलवार को रिपोर्ट में कहा कि टैरिफ में बढ़ोतरी से दूरसंचार कंपनियों का परिचालन लाभ कम-से-कम 40 फीसदी बढ़ सकता है।
साथ ही मौजूदा ग्राहकों के अपने प्लान अपग्रेड करने से उनकी प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) में भी 20 फीसदी होगा और यह अगले वित्त वर्ष में 135 रुपये से बढ़कर 160-165 रुपये पहुंच जाएगी। इससे 2022-23 में दूरसंचार कंपनियों का परिचालन लाभ एक लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएगा और उन्हें 5जी सेवाओं में निवेश करने में मदद मिलेगी। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान के टैरिफ में 25 फीसदी तक इजाफा किया है, जबकि जियो भी एक दिसंबर से टैरिफ 21 फीसदी तक बढ़ा रही है।
5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों पर चर्चा के लिए परामर्श पत्र जारी
दूरसंचार नियामक ट्राई ने 5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों और नीलामी के अन्य तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को विस्तृत परामर्श पत्र जारी किया। इसमें कीमत, मात्रा और संबंधित शर्तें शामिल हैं। ट्राई ने हितधारकों से 28 दिसंबर तक परामर्श पत्र में शामिल मुद्दों पर टिप्पणियां मांगी हैं। सुझाव देने की आखिरी तारीख 11 जनवरी, 2022 है।
विस्तार
टैरिफ बढ़ाने और सरकारी बकाये के भुगतान पर राहत से दूरसंचार कंपनियों को 5जी प्रौद्योगिकी में अधिक आक्रामक तरीके से निवेश करने में मदद मिलेगी। वे मौजूदा और अगले वित्त वर्ष में 5जी सेवाओं पर 1.5-1.8 लाख करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं। क्रिसिल ने मंगलवार को रिपोर्ट में कहा कि टैरिफ में बढ़ोतरी से दूरसंचार कंपनियों का परिचालन लाभ कम-से-कम 40 फीसदी बढ़ सकता है।
साथ ही मौजूदा ग्राहकों के अपने प्लान अपग्रेड करने से उनकी प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) में भी 20 फीसदी होगा और यह अगले वित्त वर्ष में 135 रुपये से बढ़कर 160-165 रुपये पहुंच जाएगी। इससे 2022-23 में दूरसंचार कंपनियों का परिचालन लाभ एक लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएगा और उन्हें 5जी सेवाओं में निवेश करने में मदद मिलेगी। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान के टैरिफ में 25 फीसदी तक इजाफा किया है, जबकि जियो भी एक दिसंबर से टैरिफ 21 फीसदी तक बढ़ा रही है।
5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों पर चर्चा के लिए परामर्श पत्र जारी
दूरसंचार नियामक ट्राई ने 5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों और नीलामी के अन्य तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को विस्तृत परामर्श पत्र जारी किया। इसमें कीमत, मात्रा और संबंधित शर्तें शामिल हैं। ट्राई ने हितधारकों से 28 दिसंबर तक परामर्श पत्र में शामिल मुद्दों पर टिप्पणियां मांगी हैं। सुझाव देने की आखिरी तारीख 11 जनवरी, 2022 है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
1.8 lakh crore investment on 5g, 5g spectrum, Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business News in Hindi, crisil claim, expenditure from relief, increase in tariff, payment of arrears, telecom companies, trai sought suggestions, will help