Desh

कोविड-19 : कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली को भी हुआ कोरोना, दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के 50 कर्मचारी संक्रमित

ख़बर सुनें

देश में कोरोना और उसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। एक ओर जहां कोरोना ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में दस्तक दे दी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली भी संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा बॉलीवुड जगत में दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर है।

वीरप्पा मोइली ने ट्वीट करके दी जानकारी
कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने एक ट्वीट के माध्यम से खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। मोइली ने बुधवार देर रात किए ट्वीट में कहा कि आज शाम मेरी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि मुझे लक्षण (खांसी और बुखार) हो रहे हैं, मैं दोनों टीके लगवा चुका हूं, जो मुझे और अधिक गंभीर बीमार होने से बचा रहे हैं। मैं घर में ही क्वारंटीन हूं और मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने का आग्रह करता हूं।

भाजपा मुख्यालय में 50 संक्रमित निकले
भारतीय जनता पार्टी के राजधानी दिल्ली के दफ्तर में करीब 50 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक सूत्र ने बुधवार को बताया कि पार्टी दफ्तर के कर्मियों का मंगलवार को कोरोना टेस्ट किया गया था। इसके बाद बुधवार को 50 स्टाफ सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। संक्रमित आए सभी लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

संक्रमितों में मीडिया सह-प्रमुख संजय मयूख भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमित मिले लोगों में दफ्तर के कर्मचारी, बीवीजी कर्मचारी (सफाई और सेवा में लगे कर्मचारी), सुरक्षा गार्ड और अन्य कामों में लगे 50 लोग शामिल हैं। 

पार्टी के लोगों ने बताया है कि कार्यालय को सेनेटाइज किया गया है। फिलहाल केवल कार्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण गतिविधियों में लगे लोग ही दफ्तर आ रहे हैं। वहीं, संक्रमित मिले पार्टी दफ्तर के कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रैक कर उनके टेस्ट किए जा रहे हैं।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के कई प्रमुख नेता हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता शामिल हैं।

मेयर ने किया दावा : मुंबई में मरने वाले 94 फीसदी ने नहीं लिया था टीका
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सर्वाधिक प्रभावित रही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मरीजों की मौतों पर आश्चर्यजनक खुलासा हुआ है। मेयर किशोरी पेडणेकर ने दावा किया कि फरवरी 2021 से अब तक कोरोना से जितनी मौतें हुई हैं, उनमें से 94 फीसदी मरीजों ने कोरोनारोधी टीके की एक भी खुराक नहीं ली थी।

मेयर ने कहा कि पिछले 15 दिन के मुकाबले मुंबई में दो दिन में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ये आंकड़े उन लोगों के लिए चेतावनी हैं, जिन्होंने कोरोनारोधी टीके नहीं लगवाए हैं। टीका ही कोरोना वायरस का सुरक्षा कवच है। मुंबई में अब तक 1,01,53,823 लोगों को कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 83,49,063 लोग दोनों खुराक ले चुके है। 

अब तक कोरोना से 16,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौतें दूसरी लहर (10 फरवरी से जुलाई 2021 तक) में हुई हैं। महापौर ने कहा कि मुंबई में कोरोना फैलाने में डेल्टा की जगह अब ओमिक्रॉन ने ले ली है।

इससे पूर्व, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) आयुक्त आईएस चहल ने कुछ दिन पहले कहा था कि ओमिक्रॉन उन लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है, जिन्होंने अब तक कोरोनारोधी टीके की एक भी खुराक नहीं ली है। उन्होंने कहा कि मुंबई के अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 96 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक टीके की एक भी खुराक नहीं ली है।

दिल्ली : विधानसभा अध्यक्ष गोयल पॉजिटिव
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बुधवार को ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं। साथ ही सावधानी बरतने की भी अपील की है।

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा कोरोना सक्रमित
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी व लेखक-निर्माता सुतापा सिकदर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, कोरोना संक्रमित होने के कारण मैं अपने एक करीबी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई, मुझे इसका बहुत दुख है। मुंबई आने के बाद मैं और मेरे पति इन्हीं के पास ठहरे थे। सिकदर (54) ने कहा कि उन्हें इस बात का बेहद दुख है कि शहर में होने के बावजूद वह उन्हें (रिश्तेदार को) श्रद्धांजलि नहीं दे पाईं।

देश में कोरोना और उसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। एक ओर जहां कोरोना ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में दस्तक दे दी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली भी संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा बॉलीवुड जगत में दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर है।

वीरप्पा मोइली ने ट्वीट करके दी जानकारी

कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने एक ट्वीट के माध्यम से खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। मोइली ने बुधवार देर रात किए ट्वीट में कहा कि आज शाम मेरी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि मुझे लक्षण (खांसी और बुखार) हो रहे हैं, मैं दोनों टीके लगवा चुका हूं, जो मुझे और अधिक गंभीर बीमार होने से बचा रहे हैं। मैं घर में ही क्वारंटीन हूं और मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने का आग्रह करता हूं।

भाजपा मुख्यालय में 50 संक्रमित निकले

भारतीय जनता पार्टी के राजधानी दिल्ली के दफ्तर में करीब 50 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक सूत्र ने बुधवार को बताया कि पार्टी दफ्तर के कर्मियों का मंगलवार को कोरोना टेस्ट किया गया था। इसके बाद बुधवार को 50 स्टाफ सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। संक्रमित आए सभी लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

संक्रमितों में मीडिया सह-प्रमुख संजय मयूख भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमित मिले लोगों में दफ्तर के कर्मचारी, बीवीजी कर्मचारी (सफाई और सेवा में लगे कर्मचारी), सुरक्षा गार्ड और अन्य कामों में लगे 50 लोग शामिल हैं। 

पार्टी के लोगों ने बताया है कि कार्यालय को सेनेटाइज किया गया है। फिलहाल केवल कार्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण गतिविधियों में लगे लोग ही दफ्तर आ रहे हैं। वहीं, संक्रमित मिले पार्टी दफ्तर के कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रैक कर उनके टेस्ट किए जा रहे हैं।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के कई प्रमुख नेता हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता शामिल हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: