videsh

कोरोना वैक्सीन: इस्राइल में चौथी डोज लगवाने की मिली मंजूरी, देश में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Fri, 31 Dec 2021 09:04 AM IST

सार

इस्राइल दुनिया का पहला देश है जिसने कोरोना के खिलाफ अपने नागरिकों को चौथी खुराक देने की मंजूरी दी है। इस्राइल में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 

ख़बर सुनें

दुनियाभर में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। कई देश टीके की बूस्टर डोज को कोरोना से बचने के लिए हथियार मान रहे हैं, लेकिन बहुत से देश बूस्टर डोज को काफी नहीं मान रहे हैं और चौथे डोज की मांग कर रहे हैं। इस बीच इस्राइल ने अपने नागरिकों को वैक्सीन की चौथी डोज देने की मंजूरी दे दी है। चौथी खुराक की मंजूरी देने वाला इस्राइल दुनिया का पहला देश बना गया है। इसके अलावा इस्राइल में फाइजर की कोविड-विरोधी गोलियां इस्तेमाल करने की भी अनुमति दी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ चौथी खुराक कारगर साबित हो सकती है। 

सितंबर माह के बाद आई सबसे अधिक संख्या
इस्राइल में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच चौथी खुराक देने का फैसला किया गया है। देश में गुरुवार को 4 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। यह सितंबर के बाद से सबसे अधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होरोविट्ज ने कहा कि इस्राइल में कोरोना की पांचवी लहर चल रही है और ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात पर काबू पाने के लिए कोरोना गाइडलाइंस को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कई पाबंदियां भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। 

30 लाख से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी है तीसरी खुराक
बता दें कि एक और जहां दुनिया के कई देशों में लोगों को वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगी है, वहीं इस्राइल में अबतक 3.4 मिलियन (34 लाख) लोगों को वैक्सीन के बूस्टर डोज के रूप में तीसरी खुराक दी जा चुकी है। अब सरकार ने चौथी खुराक लगाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस्राइल ने कोरोना पर तेजी से काबू पाया था।

विस्तार

दुनियाभर में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। कई देश टीके की बूस्टर डोज को कोरोना से बचने के लिए हथियार मान रहे हैं, लेकिन बहुत से देश बूस्टर डोज को काफी नहीं मान रहे हैं और चौथे डोज की मांग कर रहे हैं। इस बीच इस्राइल ने अपने नागरिकों को वैक्सीन की चौथी डोज देने की मंजूरी दे दी है। चौथी खुराक की मंजूरी देने वाला इस्राइल दुनिया का पहला देश बना गया है। इसके अलावा इस्राइल में फाइजर की कोविड-विरोधी गोलियां इस्तेमाल करने की भी अनुमति दी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ चौथी खुराक कारगर साबित हो सकती है। 

सितंबर माह के बाद आई सबसे अधिक संख्या

इस्राइल में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच चौथी खुराक देने का फैसला किया गया है। देश में गुरुवार को 4 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। यह सितंबर के बाद से सबसे अधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होरोविट्ज ने कहा कि इस्राइल में कोरोना की पांचवी लहर चल रही है और ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात पर काबू पाने के लिए कोरोना गाइडलाइंस को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कई पाबंदियां भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। 

30 लाख से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी है तीसरी खुराक

बता दें कि एक और जहां दुनिया के कई देशों में लोगों को वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगी है, वहीं इस्राइल में अबतक 3.4 मिलियन (34 लाख) लोगों को वैक्सीन के बूस्टर डोज के रूप में तीसरी खुराक दी जा चुकी है। अब सरकार ने चौथी खुराक लगाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस्राइल ने कोरोना पर तेजी से काबू पाया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: