न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Fri, 13 Aug 2021 10:11 AM IST
सार
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले कम हो रहे हैं तो किसी दिन बढ़ रहे हैं । बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में करीब एक हजार की कमी आई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
India reports 40,120 new #COVID19 cases, 42,295 recoveries & 585 deaths in the last 24 hrs, as per Union Health Ministry.
Total cases: 3,21,17,826
Total recoveries: 3,13,02,345
Active cases: 3,85,227
Death toll: 4,30,254Total vaccinated: 52,95,82,956 (57,31,574 in last 24 hrs) pic.twitter.com/UON8OyTLU5
— ANI (@ANI) August 13, 2021
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 40,120
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 42,295
बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 585
बीते 24 घंटे में कुल टीका-57.31 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके- 3.21 करोड़
अब तक ठीक हुए- 3.13 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.30 लाख
अब तक कुल वैक्सीन- 52.95 करोड़