मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि गुरुवार को देश में कोविड-19 के टीके की कुल खुराक 110.74 करोड़ को पार कर गई। शाम सात बजे तक प्राप्त हुए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 48 लाख (48,76,535) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी थीं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देर रात अंतिम रिपोर्ट मिलने पर दैनिक टीकाकरण के आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।
मंत्रालय ने इस बात को भी रेखांकित किया कि देश में सबसे कमजोर तबके को कोविड-19 से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और इसकी निगरानी उच्चतम स्तर पर की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था। जबकि फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था।
कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ था, इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के मरीजों के लिए जारी किए गए निर्देशों के अनुसार टीका लगाने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद देश में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया था। जबकि सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति देकर अभियान को और विस्तार दिया था।
केरल में 7224 नए मामले
देश में एक तरफ जहां टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए मामले भी सामने आने लगे हैं। गुरुवार को केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,224 नए मामले आए हैं, जबकि 7,638 लोग ठीक हुए हैं और 47 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। यहां कुल 49,36,791 मरीज ठीक हुए हैं और कुल 35,040 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश : नौ नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 9 नए मामले सामने आए, 7 लोग ठीक हुए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। यहां कोरोना के कुल 16,87,247 मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 92 है, जबकि कुल मौतों की संख्या 22,904 है।
पश्चिम बंगाल में 854 नए मामले
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 854 नए मामले सामने आए, जबकि 813 लोग ठीक हुए और 13 लोगों की कोरोना मौत हुई। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,973 है। यहां अब तक कुल 16,01,586 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 15,74,333 मरीज ठीक हुए हैं और 19,280 लोगों की मौत हुई है।
असम में 251 नए मामले
असम में गुरुवार को कोरोना वायरस के 251 नए मामले सामने आए, जबकि 262 लोग ठीक हुए और 7 लोगों की कोरोना मौत हुई। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,914 है। यहां अब तक कुल 6,13,312 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 6,04,009 मरीज ठीक हुए हैं और 6,042 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु में 820 नए मामले
तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस के 802 नए मामले सामने आए, जबकि 962 लोग ठीक हुए और 4 लोगों की कोरोना मौत हुई। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 10,013 है। राज्य में अब तक कुल 26,66,140 मरीज ठीक हुए हैं और 36,251 लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक में 286 नए मामले
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस के 286 नए मामले सामने आए, जबकि 289 लोग ठीक हुए और 7 लोगों की कोरोना मौत हुई। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,017 है। राज्य में अब तक कुल 29,44,958 मरीज ठीक हुए हैं और 38,138 लोगों की मौत हुई है।