Desh

कोरोना की चपेट में संसद: बजट सत्र से पहले 875 कर्मचारी हुए संक्रमित, उप राष्ट्रपति दूसरी बार हुए पॉजिटिव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 24 Jan 2022 12:32 PM IST

सार

देश में 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले ही संसद के कई कर्मचारियों कोरोना की चपेट में आ गए हैं। यहां तक कि उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

कोरोना की चपेट में संसद
– फोटो : लोकसभा

ख़बर सुनें

देश में 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले ही संसद के 875 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। रविवार को संसदीय आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 20 जनवरी तक 2,847 कोविड टेस्ट कराए गए, जिसमें 875 संसदीय कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि राज्यसभा सचिवालय में कुल 915 टेस्ट हुए, जिसमें 271 पॉजिटिव मिले। वहीं 4 से 8 जनवरी के बीच राज्यसभा सचिवालय में 65, लोकसभा सचिवालय में 200 और अन्य सेवाओं में 133 लोग संक्रमित पाए गए। देश में कोरोना केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बजट सत्र में कठोर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इसके अलावा नए दिशा-निर्देशों के तहत इस महीने के अंत तक 50 फीसदी अधिकारी व सदस्यों को घर से काम करने को कहा गया। हालांकि, विकलांग और गर्भवती महिलाओं को ऑफिस आने में छूट दी गई है। नए आदेश के तहत भीड़ से बचने के लिए सचिवालय के खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन है।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दूसरी बार कोरोना संक्रमित
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी रविवार को कोरोना की चपेट में आ गए। नायडू की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। यह दूसरी बार जब वह कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। संभावना है कि वे बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोविड संक्रमित पाए गए हैं। वह अभी हैदराबाद में हैं। वह एक हफ्ते तक के लिए खुद को आइसोलेशन में ही रखेंगे। उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलट होने और कोरोना जांच कराने की सलाह दी है। 

विस्तार

देश में 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले ही संसद के 875 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। रविवार को संसदीय आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 20 जनवरी तक 2,847 कोविड टेस्ट कराए गए, जिसमें 875 संसदीय कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि राज्यसभा सचिवालय में कुल 915 टेस्ट हुए, जिसमें 271 पॉजिटिव मिले। वहीं 4 से 8 जनवरी के बीच राज्यसभा सचिवालय में 65, लोकसभा सचिवालय में 200 और अन्य सेवाओं में 133 लोग संक्रमित पाए गए। देश में कोरोना केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बजट सत्र में कठोर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इसके अलावा नए दिशा-निर्देशों के तहत इस महीने के अंत तक 50 फीसदी अधिकारी व सदस्यों को घर से काम करने को कहा गया। हालांकि, विकलांग और गर्भवती महिलाओं को ऑफिस आने में छूट दी गई है। नए आदेश के तहत भीड़ से बचने के लिए सचिवालय के खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन है।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दूसरी बार कोरोना संक्रमित

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी रविवार को कोरोना की चपेट में आ गए। नायडू की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। यह दूसरी बार जब वह कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। संभावना है कि वे बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोविड संक्रमित पाए गए हैं। वह अभी हैदराबाद में हैं। वह एक हफ्ते तक के लिए खुद को आइसोलेशन में ही रखेंगे। उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलट होने और कोरोना जांच कराने की सलाह दी है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: