न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sun, 14 Nov 2021 12:01 PM IST
सार
भारी बारिश के कारण कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है। सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। बाढ़ जैसी स्थिति के कारण रेस्क्यू टीम भी जुटी हुई है।
केरल में जबरदस्त बारिश
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
भारी बारिश की आशंका
केरल के कुछ हिस्सों में शनिवार को लगातार बारिश के कारण मामूली भूस्खलन हुआ और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। वहीं अधिकारियों ने लोगों से पहाड़ी इलाकों, नदी के किनारों और पर्यटन केंद्रों की ओर जाने से मना कर दिया गया है। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अगले 24 घंटे भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने कहा कि स्थिति अगले दो दिनों तक विशेष रूप से राज्य के दक्षिणी हिस्सों में जारी रहने की संभावना है। इडुक्की जिला प्रशासन ने बताया कि तमिलनाडु सरकार के मुताबिक, रविवार सुबह मुल्लापेरियार बांध का जलस्तर 140 फीट तक पहुंच गया है। जिसकी वजह से पेरियार के दोनों किनारों पर रहने वाले लोगों को अधिक सतर्क रहने की अपील की गई है। जिला प्रशासन ने अधिक बारिश होने पर अगले 24 घंटों में बांध के शटर खोलने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पथानामथिट्टा के जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते नदी किनारे रहने वाले निवासियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
