Desh

केंद्र सरकार : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 रद्द होने के बाद शांति और विकास की गति तेज, निवेश बढ़ा

सार

मोदी सरकार द्वारा केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद से वहां शांति है और विकास की गति तेज हुई है। कश्मीर में निवेश बढ़ रहा है और पर्यटकों की आमद भी बढ़ी है। शाह ने साथ ही कहा, पीएम मोदी ने देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से सफलतापूर्वक निपटने के लिए संसाधनों का उचित इस्तेमाल सुनिश्चित किया। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा, मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद से वहां शांति है और विकास की गति तेज हुई। केंद्र शासित राज्य में निवेश बढ़ रहा है और पर्यटकों की आमद भी बढ़ी है। शाह ने साथ ही कहा, पीएम मोदी ने देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से सफलतापूर्वक निपटने के लिए संसाधनों का उचित इस्तेमाल सुनिश्चित किया। 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार की नीतियों ने बदले हालात 
मीडिया समूह के एक आयोजन में शाह ने कहा, किसी को विश्वास नहीं था कि अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाया जा सकता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में यह कर दिखाया। मैं कह सकता हूं कि अब कश्मीर में शांति है, निवेश हो रहा है और पर्यटक आ रहे हैं। धीरे-धीरे कश्मीर में हालत सामान्य हो रहे हैं और वह देश के साथ एक होकर खड़ा है। शाह ने कहा, हमने 2014 में राजनीतिक स्थायित्व पाया क्योंकि उससे पहले देश में लंबे समय तक गठबंधन की सरकारों का दौर था।

सीमा सुरक्षा बल के जवानों की बहादुरी की तारीफ करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी समस्याएं समझने के लिए पाकिस्तान सीमा के पास रात गुजारी। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा इंतजाम करने जा रही है कि जवान साल में सौ दिन अपने परिवार के साथ गुजार सकें। सीमावर्ती रोहिताश बॉर्डर पर सैनिक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अपने जीवन का स्वर्णिम समय देश के नाम करने वाले जवानों का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी और प्राथमिकता है। 

मोदी सरकार ने दूर की ‘नीतिगत पंगुता’ 
शाह ने कहा, मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले के 10 साल में देश में ‘नीतिगत पंगुता’ की स्थिति थी, पीएमओ की कोई भूमिका नहीं होती थी। दुनिया में भारत के प्रति सम्मान कम हुआ था। कोविड-19 के बारे में हाल की चुनौतियों पर केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की प्रभावी नीतियों के कारण महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था शीघ्र उबरने में कामयाब हुई है। भारतीय अर्थव्यवस्था अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है। 

सीमापार से आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब 
शाह ने कहा, देश ने पाकिस्तान की ओर से किये जा रहे सीमा पार आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया है। सशस्त्र बलों ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये पाकिस्तान के घर में घुसकर दहशतगर्दों का सफाया किया। मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया कि हमारी सीमाओं में घुसना आसान नहीं है। आज का भारत मुंहतोड़ जवाब देना जानता है। अब तक इस काम के लिए इस्राइल व अमेरिका का ही नाम लिया जाता था लेकिन अब भारत भी उस सूची में शामिल हो गया है।

सीमाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
शाह ने कहा, हम सबके साथ शांति चाहते हैं। सीमाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हमने इस संदर्भ में एक स्पष्ट संदेश दिया है। इसके कारण भारत को अब दुनियाभर में एक अलग तरह की स्वीकार्यता भी मिली है। मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए शाह ने कहा, ऐसा पहली बार हुआ जब भारत की सुरक्षा नीति उसकी विदेश नीति की छाया से बाहर आई।

पंजाब में अमरिंदर, ढींढसा से गठबंधन पर बातचीत जारी 
शाह ने बताया कि पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह और पूर्व शिअद नेता सुखदेव सिंह ढींढसा के साथ बातचीत जारी है और उम्मीद है कि दोनों के साथ बात बन जाएगी। साथ ही उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि किसान आंदोलन का असर यूपी और पंजाब के चुनावों पर पड़ेगा। क्योंकि कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। शाह ने दावा किया कि भाजपा यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 

राजनीति फिजिक्स नहीं केमेस्ट्री है
शाह ने कहा, राजनीति कोई फिजिक्स नहीं बल्कि केमेस्ट्री है। यहां जब दो पार्टियां हाथ मिलाती हैं तो उनके वोट दोगुने नहीं होते। यह धारणा बिलकुल गलत है, बल्कि यहां केमेस्ट्री का सूत्र लगता है। दो केमिकलों के मिलने से तीसरा केमिकल बनता है। शाह ने यूपी में सपा, कांग्रेस और बसपा गठबंधन का उदाहरण देते हुए बताया कि वोटबैंक के आधार पर किया गया गठबंधन कभी काम नहीं करता। यूपी में सपा, बसपा व कांग्रेस के साथ आने का सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हुआ और उसकी सरकार बनी।

विस्तार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा, मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद से वहां शांति है और विकास की गति तेज हुई। केंद्र शासित राज्य में निवेश बढ़ रहा है और पर्यटकों की आमद भी बढ़ी है। शाह ने साथ ही कहा, पीएम मोदी ने देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से सफलतापूर्वक निपटने के लिए संसाधनों का उचित इस्तेमाल सुनिश्चित किया। 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार की नीतियों ने बदले हालात 

मीडिया समूह के एक आयोजन में शाह ने कहा, किसी को विश्वास नहीं था कि अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाया जा सकता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में यह कर दिखाया। मैं कह सकता हूं कि अब कश्मीर में शांति है, निवेश हो रहा है और पर्यटक आ रहे हैं। धीरे-धीरे कश्मीर में हालत सामान्य हो रहे हैं और वह देश के साथ एक होकर खड़ा है। शाह ने कहा, हमने 2014 में राजनीतिक स्थायित्व पाया क्योंकि उससे पहले देश में लंबे समय तक गठबंधन की सरकारों का दौर था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

17
Desh

ओमिक्रॉन : हर घर दस्तक देने में लापरवाही, टीका बेअसर होने के सुबूत नहीं, लेकिन अभी भी हम एक बात से अनजान

Surya Grahan 2021 LIVE Updates: सूर्य ग्रहण आज, कब शुरू होगा ग्रहण और कितने समय तक रहेगा, जानिए सब कुछ Surya Grahan 2021 LIVE Updates: सूर्य ग्रहण आज, कब शुरू होगा ग्रहण और कितने समय तक रहेगा, जानिए सब कुछ
15
Astrology

Surya Grahan 2021 LIVE Updates: सूर्य ग्रहण आज, कब शुरू होगा ग्रहण और कितने समय तक रहेगा, जानिए सब कुछ

Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या आज एक साथ, संकट से बचने के लिए करें ये उपाय
15
Astrology

Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या आज एक साथ, संकट से बचने के लिए करें ये उपाय

15
videsh

बैंकॉक : शिकारियों की दर्जनों गोलियां खाने के बाद भी बची तीन माह के हाथी की जान

To Top
%d bloggers like this: