वीडियो डेस्क/अमर उजाला.कॉम Published by: कुलभूषण राजदेव Updated Sat, 22 Jan 2022 12:11 AM IST
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है सरकार जल्द ही उनकी सैलरी में बड़े इजाफे का एलान कर सकती है। इसके तहत संभावना है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के साथ ही उनके आवास भत्ते में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे 30 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलने वाला है। वहीं अभी केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी श्रेणियों के हिसाब से 9, 18 और 27 फीसदी की दर से एचआरए मिलता है। उम्मीद की जा रही है कि एचआरए में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।