एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sun, 22 Aug 2021 08:53 AM IST
सायरा बानो, साधना, आशा पारेख
– फोटो : Social Media
अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक साधना शिवदासनी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी साधना को दर्शकों ने उनके अभिनय के साथ-साथ उनके हेयरस्टाइल के लिए भी काफी पसंद किया। साधना ने अपने करियर में साया, वो कौन थी और वक्त जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लड़कियों के बीच चूड़ीदार सलवार का फैशन मशहूर करने का श्रेय साधना को ही जाता है। उनका हेयर स्टाइल ‘साधना कट’ नाम से आज भी मशहूर हैं।
ये थीं साधना की कॉम्पिटिशन
जब साधना ने फिल्म जगत में कदम रखा था तो उस समय दो और अभिनेत्रियां ऐसी थीं जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। उन अभिनेत्रियों में शामिल थी आशा पारेख और सायरा बानो। साधना के अलावा उस समय सायरा बानो और आशा पारेख भी दर्शक पसंदीदा थे और इन तीनों अभिनेत्रियों को प्रतियोगी के रूप में देखा जाता था। हालांकि साधना ने इन दोनों को कभी खुद का कॉम्पिटिशन नहीं माना।