एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Sun, 29 Aug 2021 07:46 PM IST
साल 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ तो आपको याद ही होगी। ये वही फिल्म है जिसका गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ आज भी बरसात के दिनों में आपकी जुबान पर खुद-ब-खुद आ जाता है। पीली साड़ी में रवीना टंडन ने इस गाने में ऐसा डांस किया कि फिल्म मोहरा को आज भी इस गाने की वजह से याद किया जाता है। इस गाने में रवीना ने जो डांस किया है, वह शायद ही कोई हीरोइन कर पाती। चलिए जानते हैं ‘टिप-टिप बरसा पानी’ को फिल्माने के लिए सिर्फ टीम ही नहीं बल्कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री रवीना टंडन को बहुत कुछ झेलना पड़ा। फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसी चीजें हुई जिसे आज भी फिल्म से जुड़ा कोई सदस्य नहीं भुला पाता।
