न्यूयॉर्क में चल रहा था इलाज
कैंसर से जूझ रहीं नरगिस दत्त को इलाज के लिए न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। लेकिन अस्पताल में भर्ती नरगिस दत्त जब अपने बाथरूम में गईं तो उन्होंने शीशे में कुछ ऐसा देख लिया जिसे देखकर वो पूरी तरह से हैरान रह गईं वन सिसक-सिसक कर रोने लगीं। इस बात का खुलासा खुद नरगिस दत्त की बेटी नम्रता दत्त ने मीडिया से एक खास बातचीत के दौरान किया था।
मीडिया से एक खास बातचीत के दौरान नरगिस दत्त की बेटी नम्रता ने बताया कि एक दिन मेरी मां हमारे लिए कुछ तोहफे खरीदने के लिए बाजार जाना चाहती थीं। उनके बाहर जाने के लिए हमने अस्पताल के प्रशासन से खास अनुमति ली थी। उनकी तबीयत बहुत ही खराब थी हालांकि वो किसी तरह से आईलाइनर और लिपस्टिक लगाने के लिए बाथरूम में पहुंचीं।
इस किस्से के बारे में आगे बातचीत करते हुए नम्रता दत्त ने खुलासा करते हुए कहा कि जब उनकी मां नरगिस दत्त ने खुद को शीशे में देखा तो वो बुरी तरह से कांप गई थीं। उन्होंने अपने बाल खो दिए थे। वह पूरी तरह से नाजुक हो गई थीं। नम्रता दत्त ने बताया कि उनकी मां खुद को इस तरह से देखने के बाद बुरी तरह से सिसक पड़ी, लेकिन मैंने उस वक्त उन्हें सांत्वना दी और उनके लिए उनकी मां बन गई।
सुनील दत्त नरगिस से कितना प्यार करते थे ये किसी से नहीं छुपा है। ऐसे में जब नरगिस दत्त के कैंसर का पता चला तो सुनील दत्त ने उनका खूब ध्यान रखा। नम्रता दत्त ने बातचीत में बताया, ‘पापा उन्हें खाना खिलाते, उनका चेहरा साफ करते थे और उनकी हर एक तरह से मदद करते थे। हम सब अस्पताल से कुछ ही दूर पर एक अपार्टमेंट में रहते थे। पापा हमेशा मम्मी से उन्हें खिड़की के पास खड़े होने के लिए कहते थे और उन्हें दूरबीन से देखते थे।
नहीं साझा किया दर्द
नम्रता दत्त ने आगे बातचीत करते हुए बताया कि उनके पिता सुनील दत्त उस दौरान क्या महसूस करते थे ये बात उन्होंने कभी भी अपने बच्चों के साथ साझा नहीं की। लेकिन कई बार वो अपने कमरे में सिसक-सिसक के रोते थे। उन्होंने जो भी कुछ कमाई की थी वो मां के इलाज में खत्म हो गई थी। यहां तक की इलाज के लिए उन्हें पैसे भी उधार लेने पड़े थे।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)