एजेंसी, सिंगापुर
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 02 Sep 2021 06:42 AM IST
रैली के दौरान पीएम ली शेन लुंग
– फोटो : facebook
ख़बर सुनें
विस्तार
सिंगापुर की हाईकोर्ट ने दो ब्लॉगरों को बुधवार को निर्देश दिया कि वे यहां के प्रधानमंत्री ली शेन लुंग को दो करोड़ रुपये का मुआवजा चुकाएं। इन ब्लॉगरों ने शेन के पिता व सिंगापुर के आधुनिक संस्थापक ली कुआन के घर की स्थिति को लेकर लेख प्रकाशित किया था। उन्होंने दावा किया था कि घर के भविष्य को लेकर ली के परिवार में मतभेद हैं। साथ ही, ली को बेईमान भी बताया गया।
इस पर प्रधानमंत्री ने ब्लॉग लेखक रुबाशिनी षणमुगनाथन और उसके संपादक शू युआन चेन के खिलाफ अगस्त 2019 में मुकदमा दायर किया। हाईकोर्ट ने शिकायत को सही मान कहा कि ब्लॉग की वजह से ली की छवि और चरित्र को नुकसान हुआ। एक प्रधानमंत्री के तौर पर भी उनकी विश्वसनीयता को आघात पहुंचा है। यह सरकार चलाने के प्रति उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाने जैसा है।
