Entertainment

Netflix: अब आधी अधूरी डाउनलोड फिल्म भी देख सकेंगे नेटफ्लिक्स के भारतीय ग्राहक, आईओएस यूजर्स कतार में

सफर पर निकलने की तैयारियों में अब तक बस ब्रीफकेस में रखने वाले सामान और हैंडबैग में रखे जाने वाले सामान की लिस्ट और सावधानियां ही ध्यान में ही होती रही हैं, लेकिन जबसे ओटीटी आया है, लोग अपने पसंद की फिल्में, वेब सीरीज भी एडवांस में डाउनलोड करके चलते हैं। इधर प्लेन ने टेक ऑफ किया नहीं, उधर अधिकतर मुसाफिरों के कानों पर हेडफोन या ईयरफोन दिखने लगते हैं। सब बिजी हो जाते हैं अपनी पसंदीदा सामग्री देखने में। लेकिन, लोचा तब होता है जब पता चलता है कि जो फिल्म या वेब सीरीज सफर के लिए डाउनलोड पर लगी थी, वह पूरी डाउनलोड हुई ही नहीं। नेटफ्लिक्स ने अब इसका भी तोड़ निकाल लिया है। जी हां, नेटफ्लिक्स ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई व्यवस्था ये की है कि डाउनलोड के लिए लगी फिल्म या वेब सीरीज को देखने के लिए अब उसे पूरा डाउनलोड होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। ये सामग्री जितनी भी डाउनलोड हो चुकी होगी, उतनी भी आप देखना शुरू कर सकते हैं। फिर जैसे ही इंटरनेट कनेक्शन रीस्टोर होगा, आगे की सामग्री अपने आप डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी। ये सुविधा अब भारतीय ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: