बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 26 Jan 2022 05:38 PM IST
सार
Input Tax Fraud Of 181 Crores: बुधवार को महाराष्ट्र सीजीएसटी पालघर कमिश्नरेट ने फर्जी बिल और जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। कमिश्नरेट की ओर से इस संबंध में जारी किए गए एक बयान में यह जानकारी साझा की गई है। इसमें कहा गया है कि सीजीएसटी पालघर ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी बिल जारी करने और 181 करोड़ रुपये के जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) धोखाधड़ी के आरोप में एक अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है।
GST, Tax
ख़बर सुनें
विस्तार
बुधवार को महाराष्ट्र सीजीएसटी पालघर कमिश्नरेट ने फर्जी बिल और जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। कमिश्नरेट की ओर से इस संबंध में जारी किए गए एक बयान में यह जानकारी साझा की गई है। इसमें कहा गया है कि सीजीएसटी पालघर ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी बिल जारी करने और 181 करोड़ रुपये के जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) धोखाधड़ी के आरोप में एक अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आईटीसी धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और सीजीएसटी द्वारा पिछले कई दिनों से गिरफ्तारियां की जा रही हैं।