बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 13 Apr 2022 12:51 PM IST
सार
Bank Reamins Closed Next Four Days From Tomorrow: कल यानी 14 अप्रैल से लगातार चार दिन बैंक में कामकाज नहीं होगा। आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, चार दिन लगातार बैंक में अवकाश रहेगा, हालांकि ये विभिन्न शहरों में अलग-अलग होगा। ऐसे में अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो आज ही निपटा लें।
अगर आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो ये खबर आपके लिए है। इसके तहत आप आज ही इन कामों को निपटा लें, क्योंकि कल यानी गुरुवार से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे जैसे त्यौहारों के चलते देश के अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
राज्यों में अलग-अलग होते हैं अवकाश
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के कैलेंडर के हिसाब से इन चार दिनों में दो छुट्टियां शनिवार और रविवार की रहेंगी। ऐसे में अगर आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो फिर एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। गौरतलब है कि बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।
इन दिनों पर बंद रहेंगे बैंक
दिन |
कारण |
स्थान |
14 अप्रैल |
डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष |
शिलांग-शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर |
15 अप्रैल |
गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू |
जयपुर, जम्मू,श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों पर |
16 अप्रैल |
बोहाग बिहू |
गुवाहाटी |
17 अप्रैल |
रविवार (साप्ताहिक अवकाश) |
सभी जगह |
विस्तार
अगर आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो ये खबर आपके लिए है। इसके तहत आप आज ही इन कामों को निपटा लें, क्योंकि कल यानी गुरुवार से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे जैसे त्यौहारों के चलते देश के अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
राज्यों में अलग-अलग होते हैं अवकाश
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के कैलेंडर के हिसाब से इन चार दिनों में दो छुट्टियां शनिवार और रविवार की रहेंगी। ऐसे में अगर आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो फिर एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। गौरतलब है कि बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।
इन दिनों पर बंद रहेंगे बैंक
दिन |
कारण |
स्थान |
14 अप्रैल |
डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष |
शिलांग-शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर |
15 अप्रैल |
गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू |
जयपुर, जम्मू,श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों पर |
16 अप्रैल |
बोहाग बिहू |
गुवाहाटी |
17 अप्रैल |
रविवार (साप्ताहिक अवकाश) |
सभी जगह |
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
ambedkar jayanti, bank holidays, bank holidays four days, Bank holidays in april, bank holidays in april 2022, Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, business latest news, business latest updates, Business news, Business News in Hindi, four days bank closed, good friday, hindi business news updates, india news, mahavir jayanti, news in hindi, अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे, बिजनेस की ताजा खबर, बिजनेस की लेटेस्ट खबरें, बैंक में छुट्टियां, बैंक हॉलिडे, महावीर जयंती, हिंदी बिजनेस न्यूज अपडेट