वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Thu, 18 Nov 2021 08:55 AM IST
ख़बर सुनें
काबुल के शिया जिले में बुधवार को भीषण बम धमाका हो गया। इसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल बताए जा रहे हैं। इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। तालिबान के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि बड़ा धमाका बहुत था। इस विस्फोट ने एक वाहन को पुरी तरह से नष्ट कर दिया।
मिनी बस में धमाका
उन्होंने कहा, ‘शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि धमाका मिनीबस में हुआ। हमने जांच शुरू कर दी है।’ जिस इलाके में धमाका हुआ उस इलाके में अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के लोग रहते हैं। घटनास्थल पर एम्बुलेंस दलों के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऐसा लगता है कि बस में बम रखे होने से धमाका हुआ।