न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 06 Aug 2021 12:55 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
Nothing is politically motivated. ED is doing its duty, there is nothing political about it: Karnataka CM Basavaraj Bommai on ED raid at the residence of Chamarajpet MLA BZ Zameer Ahmed Khan in Bengaluru, in connection with IMA scam case pic.twitter.com/UPQMoOUk5Z
— ANI (@ANI) August 5, 2021
इस घोटाले का भंडाफोड़ जून 2019 में हुआ था। 5 अगस्त को बंगलूरू में कई स्थानों पर सुबह 6 बजे के आसपास छापेमारी शुरू हुई। इसे लेकर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि कुछ भी राजनीति से प्रेरित नहीं है। ईडी अपना कर्तव्य निभा रहा है, इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कोविड के बारे में कहा कि हम विशेषज्ञों की सिफारिश पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। मैं शुक्रवार को उनके साथ दो मुद्दों पर अंतिम बैठक करूंगा। साथ ही तीसरी लहर की स्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल क्या हो और स्कूलों को खोलने पर हमारा क्या रुख होना चाहिए, इस पर चर्चा होगी। फिर मैं सभी प्रतिनिधियों को बुलाऊंगा और आगे के आदेश दूंगा।
We’re seriously considering recommendation of experts. I’ll have final meeting with them tomorrow on 2 counts – what should be COVID protocol in event of 3rd wave & what should be our stand on opening of schools. Then I’ll call all representatives it & take action: Karnataka CM pic.twitter.com/HHbAXDU8gs
— ANI (@ANI) August 5, 2021
मीडिया द्वारा पीने के पानी से जुड़ी मेकेदातु परियोजना के बारे पूछने पर सीएम बोम्मई ने कहा कि यह योजना बंगलूरू के लिए पीने के पानी के साथ-साथ दोनों राज्यों द्वारा पानी के बंटवारे के बारे में है। लेकिन हर चीज का राजनीतिकरण करने की कोशिश की जा रही है। मेरे (राज्य) पार्टी अध्यक्ष सहित पूरी राजनीतिक व्यवस्था इसका राजनीतिकरण कर रही है।
आगे सीएम बसवराज बोम्मई कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराऊंगा। हालांकि, मैंने परियोजना के संबंध में जल शक्ति मंत्री से पहले ही बात कर ली है। हम इसे कानूनी रूप से स्वीकृत कराने जा रहे हैं और हमें यह करना होगा। चाहे इसका कोई विरोध करे या धरने पर जाए।।