न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 24 Feb 2022 11:18 PM IST
सार
बैठक में संगठनात्मक ढांचे, चुनावी रणनीति के साथ हिजाब के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। पार्टी फिलहाल इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है।
कर्नाटक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेतृत्व अभी से सक्रिय हो गया है। राज्य से संबंधित सभी प्रमुख नेताओं की गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक हुई। बैठक में संगठनात्मक ढांचे, चुनावी रणनीति के साथ हिजाब के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। पार्टी फिलहाल इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है।
बैठक में हिजाब के मुद्दे को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के नेताओं के विचार जाने। मोटे तौर पर दो तरह की बातें बैठक में निकल कर आई। राज्य के नेता मानते हैं कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए फिलहाल इसे राजनीतिक मुद्रा बनाने या बयानबाजी से बचना चाहिए। अधिकतर नेता इसे धर्म से नहीं बल्कि शिक्षा से जुड़ा मानते हैं।
विधानसभा चुनाव में उतरने से पहले पार्टी अपने कील कांटे मजबूत कर लेना चाहती है। बैठक में राहुल गांधी ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और चुनाव की दृष्टि से रणनीति बनाने के साथ तैयारी शुरू करने को कहा।
राहुल ने कहा केंद्र से जो भी मदद की आवश्यकता है बताएं ताकि समय रहते उसे पूरा किया जा सके। बैठक में पूर्व सीएम के सिद्दारमैया, प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार, प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला, मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव संगठन केसी वेणुगोपा, बीके हरिप्रसाद समेत 21 नेता शामिल हुए।
विस्तार
कर्नाटक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेतृत्व अभी से सक्रिय हो गया है। राज्य से संबंधित सभी प्रमुख नेताओं की गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक हुई। बैठक में संगठनात्मक ढांचे, चुनावी रणनीति के साथ हिजाब के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। पार्टी फिलहाल इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है।
बैठक में हिजाब के मुद्दे को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के नेताओं के विचार जाने। मोटे तौर पर दो तरह की बातें बैठक में निकल कर आई। राज्य के नेता मानते हैं कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए फिलहाल इसे राजनीतिक मुद्रा बनाने या बयानबाजी से बचना चाहिए। अधिकतर नेता इसे धर्म से नहीं बल्कि शिक्षा से जुड़ा मानते हैं।
विधानसभा चुनाव में उतरने से पहले पार्टी अपने कील कांटे मजबूत कर लेना चाहती है। बैठक में राहुल गांधी ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और चुनाव की दृष्टि से रणनीति बनाने के साथ तैयारी शुरू करने को कहा।
राहुल ने कहा केंद्र से जो भी मदद की आवश्यकता है बताएं ताकि समय रहते उसे पूरा किया जा सके। बैठक में पूर्व सीएम के सिद्दारमैया, प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार, प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला, मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव संगठन केसी वेणुगोपा, बीके हरिप्रसाद समेत 21 नेता शामिल हुए।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...